ETV Bharat / state

क्रॉस वोटिंग से नाराज पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, कहा- उन नेताओं की जिम्मेदारी जो उन्हें पार्टी में लेकर आए

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने सदन में हुई क्रास वोटिंग पर नाराजगी जताई है. रघुनंदन शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है.उनका कहना है कि ये उन लोगों की जिम्मेदारी है जो ऐसे नेताओं को पार्टी में लेकर आए थे.

रघुनंदन शर्मा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:50 PM IST

भोपाल। सदन में हुए घटनाक्रम को लेकर बीजेपी एक तरफ जहां बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का आपसी सामंजस्य ना मिल पाना भी नजर आ रहा है. दो विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है.


रघुनंदन शर्मा ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के विधायकों का जाना वाकई में पार्टी की बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन नेताओं की थी जो इन दोनों विधायकों को बीजेपी में लेकर आए थे. रघुनंदन शर्मा ने कहा कि जब इन विधायकों की आस्था बीजेपी में नहीं थी. इनके विचार बीजेपी के जैसे नहीं थे. तो उन्हें पार्टी में लाना ही नहीं चाहिए था.

रघुनंदन शर्मा ने जताई नाराजगी


वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा कि ऐसे तरीकों के प्रयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित, निष्ठावान और समर्पित हैं. वे किसी भी तरह के प्रलोभन, भय और लालच से वे डिगने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग अनुशासित हुए हैं, तो पार्टी के लिए दुखद है. वहीं उन्होंने कहा जो नेता उन्हें लेकर आए थे, उनकी जिम्मेदारी है कि जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति करें. वहीं कांग्रेस द्वारा और भी विधायक संपर्क में होने पर रघुनंदन शर्मा ने कहा कि यह एक तरह का शिगूफा है. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.

भोपाल। सदन में हुए घटनाक्रम को लेकर बीजेपी एक तरफ जहां बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का आपसी सामंजस्य ना मिल पाना भी नजर आ रहा है. दो विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है.


रघुनंदन शर्मा ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के विधायकों का जाना वाकई में पार्टी की बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन नेताओं की थी जो इन दोनों विधायकों को बीजेपी में लेकर आए थे. रघुनंदन शर्मा ने कहा कि जब इन विधायकों की आस्था बीजेपी में नहीं थी. इनके विचार बीजेपी के जैसे नहीं थे. तो उन्हें पार्टी में लाना ही नहीं चाहिए था.

रघुनंदन शर्मा ने जताई नाराजगी


वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा कि ऐसे तरीकों के प्रयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित, निष्ठावान और समर्पित हैं. वे किसी भी तरह के प्रलोभन, भय और लालच से वे डिगने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग अनुशासित हुए हैं, तो पार्टी के लिए दुखद है. वहीं उन्होंने कहा जो नेता उन्हें लेकर आए थे, उनकी जिम्मेदारी है कि जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति करें. वहीं कांग्रेस द्वारा और भी विधायक संपर्क में होने पर रघुनंदन शर्मा ने कहा कि यह एक तरह का शिगूफा है. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.

Intro:सदन में हुए घटनाक्रम को लेकर बीजेपी एक तरफ जहां बैकफुट पर नजर आ रही है वहीं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का आपसी सामंजस्य ना मिल पाना, भी नजर आ रहा है बीजेपी के 2 विधायकों का कांग्रेस को समर्थन देने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी ने अपने साथ शामिल क्यों किया जिनकी विचारधारा बीजेपी से नहीं मिलती थी बीजेपी के विधायकों पर जाना उन नेताओं की जिम्मेदारी है जो नेता इन्हें बीजेपी में लेकर आए थे।


Body:रघुनंदन शर्मा ने बिना नाम लिए हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के विधायकों का जाना वाकई में पार्टी की बड़ी चूक है। आखिर यह जिम्मेदारी उन नेताओं की थी जो इन दोनों विधायकों को बीजेपी में लेकर आए थे । जब इन विधायकों की आस्था बीजेपी में नहीं थी इनके विचार बीजेपी के जैसे नहीं थे । तो उन्हें पार्टी में नहीं लाना चाहिए था इस तरीके के प्रयोग से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिलती है।


Conclusion:बीजेपी के 2 विधायकों का कांग्रेस को समर्थन देने के बाद बीजेपी अब अपने विधायकों को मैनेज करने में लगी हुई है जिसके चलते पार्टी की नजर खासतौर से उन विधायकों पर है जो कांग्रेस या अन्य दलों से बीजेपी के साथ आए हैं। तू इस घटना को लेकर दबी जुबां में कई बीजेपी नेता रोक लगा रहे हैं कि कहीं ना कहीं आप वरिष्ठ नेताओं का आपसी सामंजस सही ना बैठ पाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई।

बाइट- रघुनंदन शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.