ETV Bharat / state

एनकाउंटर का रिस्क...क्या विकास दुबे की गिरफ्तारी थी फिक्स ! कई सवाल, यूपी-एमपी में सियासी उबाल

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST

कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ा होता तो उसका एनकाउंटर तय माना जा रहा था, लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में विकास दुबे की 'गिरफ्तारी या सरेंडर' पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार, मोस्ट वांडेट की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रही है तो वहीं विपक्ष लगातार इसे एक सोची समझी साजिश बता रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Gangster Vikas Dubey
विकास दुबे

भोपाल। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कर्मियों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर को आज मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने खुद महाकाल पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर किया है. इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

माना जा रहा है कि अगर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ता तो शायद उसे मौके पर ही ढेर कर दिया जाता. इसलिए उसने दूसरे राज्य में सरेंडर किया है, क्योंकि सरेंडर करने के अपराधी को आगे चलकर कई फायदे मिल सकते हैं.

पहला तो यह कि कुख्यात अपराधी एनकाउंटर के डर से सरेंडर करते हैं. दूसरी बड़ी वजह है कि सरेंडर कर अपराधी शारीरिक प्रताड़ना से भी कुछ हद तक बच जाता है. इसके अलावा अगर अपराध मामूली या गंभीर की श्रेणी में नहीं आता हो तो आगे चलकर अपराधी कोर्ट में जमानत के भी हकदार हो जाते हैं. हालांकि विकास दुबे पर कई गंभीर और निर्मम हत्या के अपराध दर्ज हैं. दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार किसी भी आरोपी को खुद के खिलाफ सबूत देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. सबूत जुटाने का काम अभियोजन पक्ष का होता है.

अगर यूपी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो उसे प्रताड़ित करके उसी के खिलाफ सबूत जमा करने का प्रयास करती है. यही वजह है कि आरोपी कोर्ट में या अन्य राज्य में जाकर सरेंडर करने की कोशिश करते हैं. इधर मध्यप्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या फिर उसने सरेंडर किया है.

  • Gangster Vikas Dubey, wanted in killing of 8 policemen, arrested https://t.co/oi0yU1GDFo
    -via @inshorts

    यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेण्डर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है।
    जय महाकाल।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेताओं ने खड़े किए सवाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं. तो वहीं विपक्ष के नेता लगातार इसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस पर हमला बोल रहे है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं.

  • इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये
    2/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी से लेकर एमपी तक मचा सियासी बवाल

वहीं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि, दुर्दांत अपराधी के अरेस्ट के बाद उसे हथकड़ी भी नहीं लगाई गई है, बल्कि उसे सोफे पर बैठाया गया है. यह सब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि, सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी, साथ ही विकास दुबे के मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करें, जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

  • ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कर्मियों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर को आज मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने खुद महाकाल पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर किया है. इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

माना जा रहा है कि अगर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ता तो शायद उसे मौके पर ही ढेर कर दिया जाता. इसलिए उसने दूसरे राज्य में सरेंडर किया है, क्योंकि सरेंडर करने के अपराधी को आगे चलकर कई फायदे मिल सकते हैं.

पहला तो यह कि कुख्यात अपराधी एनकाउंटर के डर से सरेंडर करते हैं. दूसरी बड़ी वजह है कि सरेंडर कर अपराधी शारीरिक प्रताड़ना से भी कुछ हद तक बच जाता है. इसके अलावा अगर अपराध मामूली या गंभीर की श्रेणी में नहीं आता हो तो आगे चलकर अपराधी कोर्ट में जमानत के भी हकदार हो जाते हैं. हालांकि विकास दुबे पर कई गंभीर और निर्मम हत्या के अपराध दर्ज हैं. दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार किसी भी आरोपी को खुद के खिलाफ सबूत देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. सबूत जुटाने का काम अभियोजन पक्ष का होता है.

अगर यूपी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो उसे प्रताड़ित करके उसी के खिलाफ सबूत जमा करने का प्रयास करती है. यही वजह है कि आरोपी कोर्ट में या अन्य राज्य में जाकर सरेंडर करने की कोशिश करते हैं. इधर मध्यप्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या फिर उसने सरेंडर किया है.

  • Gangster Vikas Dubey, wanted in killing of 8 policemen, arrested https://t.co/oi0yU1GDFo
    -via @inshorts

    यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेण्डर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है।
    जय महाकाल।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेताओं ने खड़े किए सवाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं. तो वहीं विपक्ष के नेता लगातार इसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस पर हमला बोल रहे है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं.

  • इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये
    2/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी से लेकर एमपी तक मचा सियासी बवाल

वहीं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि, दुर्दांत अपराधी के अरेस्ट के बाद उसे हथकड़ी भी नहीं लगाई गई है, बल्कि उसे सोफे पर बैठाया गया है. यह सब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि, सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी, साथ ही विकास दुबे के मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करें, जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

  • ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.