भोपाल। नवम्बर के महीने में दीपावली का त्योहार है. हर कोई धनतेरस पर खरीदारी की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस से भी पहले ख़रीदारी का ऐसा दुर्लभ और शुभ महायोग बन रहा है, जो क़रीब 400 वर्ष पहले बना था. ज्योतिष्विदों के अनुसार, इस दुर्लभ संयोग में की गई. खरीदारी का फायदा आपको लंबे समय तक फायदा दिलाएगा. आइए जानते हैं, क्या है इस बार खास....
सनातन हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य महूर्त नक्षत्रों और ग्रह दशाओं के अनुसार किया जाता है. फिर चाहे विशेष पूजा अर्चना हो या खरीदारी 10 दिन बाद धनतेरस का त्योहार है. बाजार में अभी से रौनक़ दिखाई देने लगी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी. इस वर्ष धनतेरस से पहले 400 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिसमें खरीदारी करना आपके भविष्य के लिए अच्छा निवेश साबित होगा. ये खास पुष्य नक्षत्र योग का संयोग 4 और 5 नवम्बर को बनने जा रहा है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ होगा.
क्यों महत्वपूर्ण है पुष्य नक्षत्र: मध्यभारत के ज्योतिषी पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया, पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है. जिसे नक्षत्रों का राजा भी माना जाता है. यह नई खरीदारी, सोना, चांदी की खरीदारी के लिये अति शुभ माना जाता है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह है. जो स्थिरता प्रदान करते हैं और साथ ही इसके देवता गुरु ग्रह हैं. जो ज्ञान और धन के कारक हैं. ऐसे में पुशी नक्षत्र के दौरान की जाने वाली खरीदारी अति शुभ और फलदायी मानी जाती है.
ये भी पढ़ें... |
प्रॉपर्टी निवेश के लिए लाभकारी शनि पुष्य नक्षत्र योग: असल में आने वाले 4 नवम्बर को यानि शनिवार के दिन अति शुभ शनि पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. जो सुबह 8 बजे से रविवार सुबह की 10.30बजे तक बना रहेगा. खास बात ये है कि इस दिन शनि पुष्य नक्षत्र के साथ ही शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य, मित्र और गजकेसरी योग का भी निर्माण होगा. इन सभी का शुभ महायोग के प्रभाव से रत्नों की खरीदारी खासकर नीलम रत्न खरीदना अति फलदायी साबित होगा, साथ ही निवेश के रूप में प्रॉपर्टी की खरीदारी भी भविष्य के लिए लाभदायक होगा.
रवि पुष्य नक्षत्र योग में नई शुरुआत का निवेश फायदेमंद: शनिवार के बाद रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र योग बनेगा. इसके साथ ही बुधादित्य योग, पराक्रमी योग, सर्वार्थ सिद्धि, शुभ, श्रीवत्स, अमला, वाशि, सरल और गजकेसरी योग का भी निर्माण होगा. इन महायोग में किसी निवेश के जरिये नये कार्य का शुभारंभ, निवेश के लिए लेनदेन या किसी तरह का इन्वेस्टमेंट करना शुभ रहेगा.