ETV Bharat / state

31 जनवरी से MP में शु्रू होगा पल्स पोलियो अभियान - पोलियो टीकाकरण अभियान

प्रदेश में कोरोना काल के दौरान बंद पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से शुरु किया जाएगा. ये अभियान 2 फरवरी तक चलेगा.

Pulse polio campaign
पल्स पोलियो अभियान
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:34 PM IST

भोपाल। लंबे समय से कोरोना के चलते बंद पोलियो अभियान को स्वास्थ्य विभाग अब फिर से शुरू करने जा रहा है. 31 जनवरी से 2 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेश भर में दवा पिलाई जाएगी.

Pulse polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद था अभियान

2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एक चरण 31 जनवरी, एक और 2 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ भोपाल जिले में भी बीओपीवी वैक्सीन के साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें 0 से 5 साल के उम्र तक के बच्चों को लक्षित किया गया है, जिनको दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

सभी जिलों मे पोलियों बूथ को किया स्थापित

विभाग इसके लिए सभी जिलों में पोलियो बूथ स्थापित करेगा. पहले दिन 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहें बच्चों को दूसरे औरर तीसरे दिन यानि 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर टीम दवा पिलाएगी.

पढ़ें- MP में 2,52,767 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,776 की मौत

अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले मिला था

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत में अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले जनवरी 2011 में था. वर्तमान में आस-पड़ौस के राष्ट्रों में पोलियो वायरस विद्यमान है. पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जन-समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है.

भोपाल। लंबे समय से कोरोना के चलते बंद पोलियो अभियान को स्वास्थ्य विभाग अब फिर से शुरू करने जा रहा है. 31 जनवरी से 2 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेश भर में दवा पिलाई जाएगी.

Pulse polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद था अभियान

2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एक चरण 31 जनवरी, एक और 2 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ भोपाल जिले में भी बीओपीवी वैक्सीन के साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें 0 से 5 साल के उम्र तक के बच्चों को लक्षित किया गया है, जिनको दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

सभी जिलों मे पोलियों बूथ को किया स्थापित

विभाग इसके लिए सभी जिलों में पोलियो बूथ स्थापित करेगा. पहले दिन 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहें बच्चों को दूसरे औरर तीसरे दिन यानि 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर टीम दवा पिलाएगी.

पढ़ें- MP में 2,52,767 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,776 की मौत

अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले मिला था

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत में अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले जनवरी 2011 में था. वर्तमान में आस-पड़ौस के राष्ट्रों में पोलियो वायरस विद्यमान है. पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जन-समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.