भोपाल। लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ कर्मचारी अनिल पाठक पर साथी कर्मचारियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने लोक शिक्षण संचनालय के बाहर नारेबाजी कर अनिल पाठक को निलंबित करने की मांग की.
कर्मचारियों का कहना है कि अनिल पाठक कर्मचारियों के साथ अभद्रता करता है. इसका ये बर्ताव पिछले कई महीनों से सभी कर्मचारी झेलते आ रहे हैं. लेकिन अब कर्मचारी अनिल पाठक की अभद्रता को नहीं झेल सकते और इसीलिए कर्मचारियों ने एकत्रित होकर लोक शिक्षण संचनालय पर प्रदर्शन किया और आयुक्त जयश्री कियावत को ज्ञापन सौंपकर अनिल पाठक को निलंबित करने की मांग की.
सहायक अधीक्षक माला वेध ने अनिल पाठक पर गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर अनिल पाठक को निलंबित नहीं किया गया, तो लोक शिक्षण संचनालय के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और उग्र आंदोलन भी करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.