भोपाल/ विदिशा/ मंदसौर/ शिवपुरी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘पठान’ रिलीज हो चुकी है. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में देख खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक तरफ जहां सिनेमाघरों बैठे दर्शक शाहरुख-दीपिका का बिंदास एक्शन देख अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर विरोध भी जारी है. भोपाल में हिंदू संगठनों ने टॉकीज के बाहर फिल्म का विरोध किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता टॉकीज के बाहर धरने पर बैठे और हनुमान चालीसा गाकर फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को सद्बुद्धि देने की बात कही.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: विदिशा में पठान फिल्म मेघ टॉकीज में लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में टॉकीज पहुंचकर विरोध किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, फिल्म में हिंदू भावना के खिलाफ अश्लीलता परोसी जा रही है. विरोध कर रहे कार्यकर्ता कहा कि, हिंदू समाज को बदनाम करने का काम डायरेक्टर और कलाकारों ने किया है.
नहीं बिकने दिया टिकट: इसके बाद दोनों टॉकीज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिटी कोतवाली थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, लेकिन धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता फिर भी हंगा. मंदसौर में पठान मूवी को लेकर धार्मिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. सुबह के काफी हंगामे के बाद यहां थिएटर मालिकों को 2 शो कैंसिल करना पड़ा. फिल्म में विवादित गाना हटाए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक शो के टिकट नहीं बिकने दिए. इसके बाद दोनों टॉकीज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिटी कोतवाली थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, लेकिन धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता फिर भी हंगामा करते रहे. इसके बाद थियेटर के मालिक आए और उन्होंने पदाधिकारियों को फिल्म से जो विवादित शॉट थे वह पहले ही हटा लिए गए हैं इस बात का आश्वासन दिया.
आस्था के साथ खिलबाड़ का आरोप: शिवपुरी में बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद पुरी गोस्वामी ने बताया कि, इस मूवी का पहला शो प्रारंभ होने से पहले ही टीम पहुंची और हिंदूओं को इस मूवी को लेकर बताया कि, इस मूवी में भगवा को बेशरम रंग बताया गया है. ये हिंदूओं की आस्था के साथ खिलबाड़ है. श्रीराम टॉकीज पर हिंदू संगठनों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओपी अजय भार्गव ने मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए फिल्म के पहले शो को नहीं चलने दिया.