ETV Bharat / state

आदि जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती पर कल भोपाल में होगा कार्यक्रम, CM शिवराज शामिल होंगे

आदि जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती 6 मई वैशाख शुक्ल पंचमी प्रदेश में 'एकात्मक पर्व' के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 6 मई को शाम 6 बजे आचार्य शंकर प्रकटोत्सव "एकात्मक पर्व" का भव्य आयोजन होगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित रहेंगे. (CM Shivraj will attend Prakatotsav Programme) (Birth anniversary of Adi Jagadguru Shankaracharya) (Program in Bhopal Adi Jagadguru Shankaracharya)

Program in Bhopal Adi Jagadguru Shankaracharya
शंकराचार्य की जयंती सीएम शिवराज शामिल होंगे
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:12 PM IST

भोपाल।आदि जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती पर भोपाल में राजकोट के स्वामीजी परमात्मानंद सरस्वती सारस्वत उद्बोधन देंगे. साथ ही 'शंकर संगीत' में कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध बाल गायक सूर्यागायत्री और राहुल वेल्लाल शंकर रचित स्तोत्रों का गायन करेंगे. प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन एवं न्यासी सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि आदि जगदगुरु शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पर्व का आयोजन किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा :कार्यक्रम में अद्वैत वेदांत के प्रचार प्रसार में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा. देशभर से छात्र-छात्राएं, युवा, कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी व शिक्षाविद सम्मिलित हो रहे हैं. सीधा प्रसारण आचार्य शंकर न्यास और सीएमओ के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. स्वामी परमात्मानंद सरस्वती, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी के वरिष्ठ शिष्य हैं. स्वामी जी ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में वेदांत, संस्कृत व योग का गहन अध्ययन किया है. हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक व सचिव, आर्ष विद्या मंदिर, राजकोट के संस्थापक आचार्य; शिवानंद आश्रम, अहमदाबाद के अध्यक्ष व आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी हैं.

मध्य प्रदेश के मौसम में प्री मॉनसून एक्टिविटी, 9 जिले अभी से येलो अलर्ट पर

स्वामीजी परमात्मानंद सरस्वती वेदांत का अध्यापन कराते हैं : स्वामी जी भारत समेत विश्व भर में विगत 40 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों में वेदांत का अध्यापन कर रहे हैं. हाल ही में स्वामी जी को गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई. स्वामीजी समाज के सभी वर्गों भक्तगण, युवाओं, शासकीय व कॉर्पोरेट अधिकारियों, छात्रों व बच्चों से संवाद करने व उनको प्रशिक्षित करने की विलक्षण योग्यता रखते हैं. स्वामी जी अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, बैठकों और कार्यक्रमों में सनातन धर्म व भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदान्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हैं.

(CM Shivraj will attend Prakatotsav Programme) (Birth anniversary of Adi Jagadguru Shankaracharya) (Program in Bhopal Adi Jagadguru Shankaracharya)

भोपाल।आदि जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती पर भोपाल में राजकोट के स्वामीजी परमात्मानंद सरस्वती सारस्वत उद्बोधन देंगे. साथ ही 'शंकर संगीत' में कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध बाल गायक सूर्यागायत्री और राहुल वेल्लाल शंकर रचित स्तोत्रों का गायन करेंगे. प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन एवं न्यासी सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि आदि जगदगुरु शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पर्व का आयोजन किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा :कार्यक्रम में अद्वैत वेदांत के प्रचार प्रसार में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा. देशभर से छात्र-छात्राएं, युवा, कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी व शिक्षाविद सम्मिलित हो रहे हैं. सीधा प्रसारण आचार्य शंकर न्यास और सीएमओ के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. स्वामी परमात्मानंद सरस्वती, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी के वरिष्ठ शिष्य हैं. स्वामी जी ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में वेदांत, संस्कृत व योग का गहन अध्ययन किया है. हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक व सचिव, आर्ष विद्या मंदिर, राजकोट के संस्थापक आचार्य; शिवानंद आश्रम, अहमदाबाद के अध्यक्ष व आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी हैं.

मध्य प्रदेश के मौसम में प्री मॉनसून एक्टिविटी, 9 जिले अभी से येलो अलर्ट पर

स्वामीजी परमात्मानंद सरस्वती वेदांत का अध्यापन कराते हैं : स्वामी जी भारत समेत विश्व भर में विगत 40 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों में वेदांत का अध्यापन कर रहे हैं. हाल ही में स्वामी जी को गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई. स्वामीजी समाज के सभी वर्गों भक्तगण, युवाओं, शासकीय व कॉर्पोरेट अधिकारियों, छात्रों व बच्चों से संवाद करने व उनको प्रशिक्षित करने की विलक्षण योग्यता रखते हैं. स्वामी जी अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, बैठकों और कार्यक्रमों में सनातन धर्म व भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदान्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हैं.

(CM Shivraj will attend Prakatotsav Programme) (Birth anniversary of Adi Jagadguru Shankaracharya) (Program in Bhopal Adi Jagadguru Shankaracharya)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.