ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Jabalpur Rally: प्रियंका गांधी के भाषण में दिखी चुनाव में उठने वाले मुद्दों की झलक, जानिए..भाषण की मुख्य बातें - शिवराज सरकार 21 नौकरियां नहीं दे सकी

कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करने जबलपुर आई राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण में सरकार की नाकामियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 220 महीने के शासन में 225 घोटाले किए हैं. उन्होंने कहा कि वे यहां वोट मांगने नहीं, बल्कि लोगों को सिर्फ जागरूक करने आई हैं. जानिए प्रियंका गांधी के भाषण की बड़ी बातें.

Priyanka Gandhi Jabalpur Rally
जबलपुर में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार के घोटाले गिनाए
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 6:34 PM IST

जबलपुर में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार के घोटाले गिनाए

भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार व घोटालों की सरकार बताया. उन्होंने कहा "पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता के साथ धोखा हो रहा है. धन-बल के जरिए जनादेश को कुचला जा रहा है. हमारी सरकार के साथ छलकपट करके, जोड़तोड़ करके बीजेपी ने सत्ता लूटी है. लेकिन फिर भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए. ये समय अब जागने का है, नहीं तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा." जबलपुर की विजय शंखनाद मध्य प्रदेश रैली में प्रियंका ने कई ऐसी बातें कही जो लोगों को छून वाली थी तो सत्ता पक्ष को चुभने वाली भी. जानते हैं भाषण की 10 बड़ी बातें.

आदिवासी वोट बैंक को रिझाया : प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में महाकौशल के आदिवासी वोट बैंक का भी ध्यान रखा. उन्होंने कहा "जबलपुर आकर गर्व हो रहा है. इस धरती से महान महिलाओं का जन्म हुआ. इस धरती ने आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है. शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, टंटया भील जैसे महापुरुष मध्यप्रदेश की धरती ने दिए हैं. इस धरती ने देशभर में आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है.

1. मध्यप्रदेश भारत का दिल और जान है." प्रियंका गांधी ने कहा "नर्मदा पूजन के दौरान मैं सोच रही थी कि सालों से इस नदी से लोगों की आस्था जुडी है. जो आस्था धर्म में होती है, राजनीति में भी होनी चाहिए. आज नेताओं में वह आस्था नहीं बची है."

2. एमपी में महाकौशल वो धरा है जहां धर्म और आध्यत्म के साथ स्वतंत्रता के संघर्ष में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस जमीन पर आज आकर गर्व महसूस होता है. जिस जमीन ने क्रांति के दूतों तो जन्म दिया उनका हमें आशीर्वाद चाहिए.

घोटालों की लिस्ट गिनाई : शिवराज सरकार पर आक्रामक होते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एमपी में एक लंबी फेहरिस्त है जो घोटालों की पोल खोलता है.

3. "बीजेपी सरकार ने 220 महीने के शासन में 225 घोटाले किए हैं. व्यापमं घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, टीवी सेट वितरण घोटाला. इतनी लंबी लिस्ट है घोटालों की. पीएम मोदीजी ने गाली वाली लिस्ट निकाली थी, ये घोटालों की लिस्ट उससे भी लंबी है. इन्होंने मां नर्मदा और महाकाल कॉरिडोर को भी नहीं छोड़ा."

4. प्रियंका गांधी ने सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 1500 रुपए प्रति माह हर महिला को देने, गैस सिलेंडर 500 रुपए में, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 का बिल हॉफ करने की बात दोहराई. साथ ही कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था. अब बचे हुए किसानों की कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे.

5. प्रियंका गांधी ने कहा "कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाएगा.

6. शर्म की बात है कि कोई सरकार तीन सालों में मात्र 21 नौकरी दे रही है. पेपर लीक हो रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई, उनके मां-बाप के पैसे बर्बाद हो जाते हैं. नौकरी नहीं मिलती. नौजवान परेशान हैं और पद खाली पड़े हैं.

7. यह डबल और ट्रिपल इंजन की बात करते हैं. यही बात हिमाचल और कर्नाटक में करते थे, लेकिन वहां की जनता ने कहा कि काम करके दिखाओ नहीं तो हम निकाल देंगे. अब आपको भी इनसे पूछना पड़ेगा. यहां बेरोजगारी, महंगाई कितनी है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार नौकरियां नहीं दे सकी : शिवराज सरकार के नौकरी के वादे को भी प्रियंका ने जमकर हमला बोला.

8. यहां के सीएम घोषणावीर हैं. बीते 18 साल में 22 हजार घोषणाएं की. इतनी नौकरी दे देते तो 22 हजार युवाओं को फायदा होता. इनमें से सिर्फ एक फीसदी पूरी हुई होंगी.

9. 18 साल में आपने सिर्फ होर्डिंग बैनर पोस्टर देखे. जनता के पास सच का सामना करने के लिए 6 माह बचे हैं. मैं आपसे वोट मांगने नहीं, आपको जागरूक करने आई हूं. मैं चाहती हूं कि जो मुझे दिख रहा है, वो आपको भी दिखे."

10. प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मैं इसलिए नहीं आई कि मुझे किसी की बुराई करनी है. ना ही मैं सिर्फ वोट के लिए आई हूं. भारत के लिए मेरी दादी, मेरे पिता समेत परिवार के लोगों ने बलिदान दिया है. अपना खून से देश की सींचा है. हमें संघर्ष करना है ताकि बेहतर निर्माण हो जा सिर्फ वादों से नहीं बल्की इरादों से हो सकता है. ये कांग्रेस पार्टी के प्रचार की शुरुआत भर है.

जबलपुर में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार के घोटाले गिनाए

भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार व घोटालों की सरकार बताया. उन्होंने कहा "पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता के साथ धोखा हो रहा है. धन-बल के जरिए जनादेश को कुचला जा रहा है. हमारी सरकार के साथ छलकपट करके, जोड़तोड़ करके बीजेपी ने सत्ता लूटी है. लेकिन फिर भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए. ये समय अब जागने का है, नहीं तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा." जबलपुर की विजय शंखनाद मध्य प्रदेश रैली में प्रियंका ने कई ऐसी बातें कही जो लोगों को छून वाली थी तो सत्ता पक्ष को चुभने वाली भी. जानते हैं भाषण की 10 बड़ी बातें.

आदिवासी वोट बैंक को रिझाया : प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में महाकौशल के आदिवासी वोट बैंक का भी ध्यान रखा. उन्होंने कहा "जबलपुर आकर गर्व हो रहा है. इस धरती से महान महिलाओं का जन्म हुआ. इस धरती ने आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है. शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, टंटया भील जैसे महापुरुष मध्यप्रदेश की धरती ने दिए हैं. इस धरती ने देशभर में आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है.

1. मध्यप्रदेश भारत का दिल और जान है." प्रियंका गांधी ने कहा "नर्मदा पूजन के दौरान मैं सोच रही थी कि सालों से इस नदी से लोगों की आस्था जुडी है. जो आस्था धर्म में होती है, राजनीति में भी होनी चाहिए. आज नेताओं में वह आस्था नहीं बची है."

2. एमपी में महाकौशल वो धरा है जहां धर्म और आध्यत्म के साथ स्वतंत्रता के संघर्ष में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस जमीन पर आज आकर गर्व महसूस होता है. जिस जमीन ने क्रांति के दूतों तो जन्म दिया उनका हमें आशीर्वाद चाहिए.

घोटालों की लिस्ट गिनाई : शिवराज सरकार पर आक्रामक होते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एमपी में एक लंबी फेहरिस्त है जो घोटालों की पोल खोलता है.

3. "बीजेपी सरकार ने 220 महीने के शासन में 225 घोटाले किए हैं. व्यापमं घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, टीवी सेट वितरण घोटाला. इतनी लंबी लिस्ट है घोटालों की. पीएम मोदीजी ने गाली वाली लिस्ट निकाली थी, ये घोटालों की लिस्ट उससे भी लंबी है. इन्होंने मां नर्मदा और महाकाल कॉरिडोर को भी नहीं छोड़ा."

4. प्रियंका गांधी ने सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 1500 रुपए प्रति माह हर महिला को देने, गैस सिलेंडर 500 रुपए में, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 का बिल हॉफ करने की बात दोहराई. साथ ही कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था. अब बचे हुए किसानों की कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे.

5. प्रियंका गांधी ने कहा "कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाएगा.

6. शर्म की बात है कि कोई सरकार तीन सालों में मात्र 21 नौकरी दे रही है. पेपर लीक हो रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई, उनके मां-बाप के पैसे बर्बाद हो जाते हैं. नौकरी नहीं मिलती. नौजवान परेशान हैं और पद खाली पड़े हैं.

7. यह डबल और ट्रिपल इंजन की बात करते हैं. यही बात हिमाचल और कर्नाटक में करते थे, लेकिन वहां की जनता ने कहा कि काम करके दिखाओ नहीं तो हम निकाल देंगे. अब आपको भी इनसे पूछना पड़ेगा. यहां बेरोजगारी, महंगाई कितनी है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार नौकरियां नहीं दे सकी : शिवराज सरकार के नौकरी के वादे को भी प्रियंका ने जमकर हमला बोला.

8. यहां के सीएम घोषणावीर हैं. बीते 18 साल में 22 हजार घोषणाएं की. इतनी नौकरी दे देते तो 22 हजार युवाओं को फायदा होता. इनमें से सिर्फ एक फीसदी पूरी हुई होंगी.

9. 18 साल में आपने सिर्फ होर्डिंग बैनर पोस्टर देखे. जनता के पास सच का सामना करने के लिए 6 माह बचे हैं. मैं आपसे वोट मांगने नहीं, आपको जागरूक करने आई हूं. मैं चाहती हूं कि जो मुझे दिख रहा है, वो आपको भी दिखे."

10. प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मैं इसलिए नहीं आई कि मुझे किसी की बुराई करनी है. ना ही मैं सिर्फ वोट के लिए आई हूं. भारत के लिए मेरी दादी, मेरे पिता समेत परिवार के लोगों ने बलिदान दिया है. अपना खून से देश की सींचा है. हमें संघर्ष करना है ताकि बेहतर निर्माण हो जा सिर्फ वादों से नहीं बल्की इरादों से हो सकता है. ये कांग्रेस पार्टी के प्रचार की शुरुआत भर है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.