भोपाल। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. प्राइवेट स्कूल एसोसिशन के अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. ऐसे में स्कूल संचालक स्कूलों का मेंटेनेंस करने में सक्षम नहीं हैं. स्कूलों को फीस भी नहीं मिल रही है, जिससे स्कूल का मेंटेनेंस करना मुश्किल है और इस कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों को शासन से कोई आर्थिक मदद भी नहीं दी गई है. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग से यह मांग है कि इस साल स्कूलों की मान्यता बिना निरीक्षण किये पांच साल तक के लिए रिन्यू कर दी जाए, जिससे स्कूल संचालक स्कूलों को संचालित कर सकें.
प्रदेश के निजी स्कूलों को हर साल अपनी मान्यता रिन्यू कराने के लिए प्रतिवर्ष अप्लाई करना होता है और स्कूलों के आवेदन के बाद ही हर साल स्कूलों की मान्यता एक साल के लिए रिन्यू की जाती है. वहीं इस साल कोरोना के चलते बिना आवेदन के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मान्यता एक साल के लिए बढ़ा दी थी. अब अगले साल के लिए स्कूलों को आवेदन करना है, लेकिन स्कूल एसोसिएशन 5 साल तक मान्यता बढ़ाने की मांग कर रहा है.