भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में निर्मित 1.75 लाख आवासों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि ये सभी आवास कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान या तो निर्मित हुए हैं, या पूरा किए गए हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी भी दी थी.
'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. साल 2022 तक सभी को आवास कार्यक्रम के तहत 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की शुरुआत की गई थी. देशभर में अब तक 1.14 करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं.