भोपाल। नए साल का स्वागत करने के लिए राजधानी भोपाल में जगह-जगह जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. जहां मध्यप्रदेश पर्यटन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार बोट क्लब पर जश्ने भोपाल का आयोजन किया जा रहा है.वहीं दूसरी ओर शहर के होटलों, फार्म हाउस और क्लब हाउस में भी न्यू ईयर की पार्टी आयोजित की जा रही है.
इस सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए आयोजकों द्वारा कई तरह की तैयारियां की गई है.साल 2020 का स्वागत करने के लिए राजधानी के कई होटलों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सेलिब्रेशन को बेहतर बनाने के लिए बड़ा स्टेज बनाया गया है. डीजे के साथ ही बेहतर साउंड व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा 3D प्रोजेक्डर के जरिए थीम बेस लेजर शो की भी तैयारियां की गई है. युवाओं को रिझाने के लिए फेमस डीजे बैंड की व्यवस्था के साथ अलग अलग डांस ग्रुप को भी आमंत्रित किया गया है. कई जगह तैयारियां अलग-अलग थीम पर बनाई गई है, जिससे नए साल के स्वागत को यादगार बनाया जा सके.
इसे लेकर न्यू ईयर पार्टी के आयोजक अरुण मालवीय का कहना है कि उन्होंने कुछ हटकर करने की कोशिश की है,जिससे नए साल के सेलिब्रेशन को सबसे हटकर दिखाया जा सके. यहां पर कपल्स और फैमिली के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई है. साथ ही युवाओं को भी यहां पर जगह दी गई है, ताकि वह भी इस न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को डांस और मस्ती के साथ सेलिब्रेट कर सकें. यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके लिए ना केवल पुलिस का सहयोग प्राप्त हुआ है. बल्कि प्राइवेट सिक्योरिटी भी लगाई गई है.
इस न्यू ईयर पार्टी को कैसीनो की थीम पर तैयार किया गया है. हालांकि इस दौरान कैसीनो के कई तरह के गेम लोगों को यह देखने को मिलेंगे. इसमें बड़े से लेकर बच्चे तक कैसिनो के गेम खेल सकेंगे, लेकिन यह गेम केवल मजाक के तौर पर ही खेले जाएंगे. इसमें पैसे का इस्तेमाल नहीं होगा. इसके अलावा यहां पर बेस्ट डांसर, कपल और फैमिली को भी पुरस्कार दिया जाएगा.