सतना/निवाड़ी/अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. विधानसभा उपचुनाव वाली तीनों सीटों की मतगणना जिला मुख्यालय पर होगी. इसके लिए जिला मुख्यालयों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. चाकचौबंद व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से मतों की गणना होगी.
जोबट |
अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट पर 53.30% मतदान दर्ज किया गया, जो लगभग पिछली बार के आंकड़े के बराबर ही है. जोबट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में होगी. यहां काउंटिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई है. पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है.
जोबट विधानसभा सीट विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई थी. यहां से बीजेपी ने सुलोचना रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने महेश परमार को चुनावी मैदाना में उतारा था.
पृथ्वीपुर |
चारों उपचुनाव में पृथ्वीपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. पृथ्वीपुर में 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2018 में चुनाव के दौरान 75.05 प्रतिशत हुआ था. यानी इस बार करीब 3 फीसदी मतदान ज्यादा दर्ज किया गया है. मतदान के बाद अब सभी को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है. मतगणना निवाड़ी कलेक्ट्रेट में होगी. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
पृथ्वीपुर में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला था. बीजेपी ने यहां से शिशुपाल यादव को टिकट दिया था, तो वहीं कांग्रेस ने दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया था. यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.
रैगांव |
सतना की रैगांव विधानसबा सीट पर 69.01 % मतदान हुआ था. जो कि पिछले चुनाव के 74.53 प्रतिशत के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है. रैगांव सीट की मतगणना सतना जिला मुख्यालय पर होगी. यहां मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. सतना में सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों को गिना जाएगा, इसके बाद EVM से काउंटिंग होगी.
सतना की रैगांव विधानसभा सीट विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई थी. यहां से 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था. यहां से बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, वहीं कांग्रेस ने यहां से कल्पना वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. दोनों की प्रत्याशियों ने वोटिंग के बाद अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं.