भोपाल। लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है. मुख्य कांग्रेस सहित पार्टी के मोर्चा और विभागों में भी फेरबदल की तैयारी चल रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के एमपी प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना है कि हम पूरा संगठन का पुनर्गठन करने जा रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी से इसकी शुरुआत होगी. अच्छे काम करने वालों का प्रमोशन किया जाएगा और आगामी नगरीय निकाय चुनाव तक प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के चयन की तैयारी भी साथ ही चल रही है.
दीपक बाबरिया ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में जिन्होंने अच्छा काम किया है, उनको प्रमोशन दिया जाएगा. कांग्रेस के सेक्टर लेवल से लेकर पीसीसी तक के संगठन में बदलाव होगा. जिन्होंने संगठन में अच्छा काम किया है, उसे मंडल में ले जाएंगे. जिसने जिला में अच्छा काम किया है, उसे राज्य संगठन में ले जाएंगे. इसके अलावा सभी मोर्चा, विभाग और मुख्य संगठन में भी बदलाव की तैयारी है. प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर दीपक बावरिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का मामले में एक नीति बनी हुई है कि सर्वसम्मति से सभी को विश्वास में लेते हुए इस तरह के पदों को तय किया जाता है. प्रक्रिया चल रही है.