भोपाल। तकरीबन दो साल बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन करने की पूरी तैयारी कर ली है. दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 से होंगी, तो 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ होंगी. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं बच्चों को प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन के माध्यम से उन्हें डाउनलोड करने को कहा गया है. (10th and 12th exam 2022 in mp)
ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारी पूरी
कोविड के चलते स्कूल कॉलेज सब बंद कर दिए गए और परीक्षाएं भी ऑनलाइन होने की बात सामने आने लगी थीं. पिछले सत्र में सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन देते हुए पास किया गया था. ऐसे में इस बार सभी के मन में यह विचार बार-बार आ रहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन. इस पर स्कूल शिक्षा विभाग की पीएस ने पर्दा उठा दिया है. विभाग की पीएससी रश्मि अरुण शमी के अनुसार ऑफलाइन परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. अभी 31 जनवरी तक स्कूल बंद हैं. उसके बाद नए निर्देशों के अनुसार जब भी स्कूल खुलेंगे हम ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए तैयार हैं. (10th and 12th exam date)
18 फरवरी से होंगी 10वीं की परीक्षाएं
इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी अब ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की पूरी तैयारी कर ली हैं. इसके लिए टाइम टेबल पहले ही घोषित कर दिया गया था. 10वीं और 12वीं के एग्जाम के साथ ही वोकेशनल कोर्स के छात्रों का भी टाइम टेबल इसी में घोषित किया गया था. दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 से शुरू होंगी. 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से शुरू की जा रही है. (mp board exam time table)
बच्चों के पास पहुंच चुके हैं प्रवेश पत्र
अब बच्चों को प्रवेश पत्र भी पूर्ण रूप से भेजे जा चुके हैं. यह प्रवेश पत्र बच्चों को ऑनलाइन ही डाउनलोड करने हैं. इसके लिए बच्चों को स्कूल से जो एप्लीकेशन नंबर दिया गया है. उसके आधार पर शिक्षा विभाग की साइट से बच्चे प्रवेश पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें सेंटरों में प्रवेश मिल जाएगा.
MP corona Update: 24 घंटे में 9305 कोरोना संक्रमित, 9 की मौत, एक्सपर्ट की सलाह पर ही खुलेंगे स्कूल
कोविड नियम का करना होगा पालन
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड का पालन करने के बाद ही छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.