भोपाल। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के तरकश में भरपूर तीर हैं. एक साथ कई बयान कृष्णम के. पहले कहा पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है. जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ता. निशाना कृष्णन ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी साधा. नाम लिए बगैर प्रमोद कृष्णम ने कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. एआईसीसी में जगह ना मिलने से नाराज चल रहे कृष्णम का कहना है कि "कांग्रेस के भीतर कुछ ऐसे लोग घुस आए हैं और जगह पा गए हैं, जिन्हें ना केवल हिंदू धर्म और हिंदू नाम से चिढ़ है. प्रमोद कृष्णम ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि भारत को टुकड़े-टुकड़े कराने की बात करने वाले लोग पार्टी कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े पदों पर आ गए हैं. कांग्रेस को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं." हालांकि प्रमोद कृष्णम ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसे समय उनका बयान आया है कि जब एमपी में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हिंदुत्व की हुंकार भर रही है.
-
पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी “वेशभूषा” और “तिलक” से चिढ़ है, जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता. https://t.co/Ok6JHHOmgL
">पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 20, 2023
मेरी “वेशभूषा” और “तिलक” से चिढ़ है, जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता. https://t.co/Ok6JHHOmgLपार्टी के कुछ बड़े नेताओं को
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 20, 2023
मेरी “वेशभूषा” और “तिलक” से चिढ़ है, जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता. https://t.co/Ok6JHHOmgL
एमपी में चुनाव हिंदुत्व पर प्रमोद कृष्णम का बयान: हमेशा ही अपनी बेबाक बयानी के लिए पहचाने जाते रहे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की नाराजगी एआईसीसी में जगह नहीं मिल पाने की वजह से है. ये नाराजगी किस्तों में और अलग-अलग हिस्सों में बाहर आ रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिगड़ चुके प्रमोद कृष्णम नाम लिए बगैर कई कन्हैया कुमार जैसे नेताओं पर निशाना साधा है और हिंदुत्व को लेकर जो कुछ कहा है कि वो 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व के ट्रैक पर बढ़ रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाला हो सकता है. प्रमोद कृष्णम ने खुलकर एआईसीसी में हुई नई नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है.
ऐसा क्या बोल गए प्रमोद कृष्णम: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी के भीतर कुछ ऐसे लोग घुस आए हैं और कुछ ऐसे लोगों ने कब्जा जमा लिया है पार्टी पर. जिन्हें हिंदू धर्म और हिंदू नाम से चिढ़ है. उन्हें भगवा से चिढ़ है. वो भारत माता की जय से नफरत करते हैं. वंदे मातरम से उन्हे प्रॉब्लम है. भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े पदों पर आ गए हैं." उन्होंने किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि "मुझे लगता है कि वो कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते से हटा के इंदिरा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु के साथ से हटा कर वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं."
कृष्णम कह गए लाखों कांग्रेसियों के मन की बात: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी का कहना है कि "आचार्य प्रमोद ने लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन की बात रखी है, जो सच्चाई है. कन्हैया जैसे देश विरोधी तत्व और दिग्विजय सिंह जैसे हिंदुत्व विरोधी तत्व कांग्रेस को अपहरण कर गलत दिशा में ले जा रहे हैं. इसलिए बड़ी संख्या में बड़े नेता न केवल कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, अपितु और भी जाने वाले हैं.