ETV Bharat / state

कांग्रेस 'पागलों की पार्टी' ,प्रज्ञा ठाकुर बोलीं सलमान खुर्शीद अधर्मी, राशिद अल्वी विक्षिप्त

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) की किताब और राशिद अल्वी (Rashid Alvi) के बयान पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेसियों को मुर्खों की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद पगला गए है. इसलिए इस तरह की किताब प्रकाशित की है. हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म इन लोगों से परे है. ये लोग अधर्मी है. इन्हें भागवान राम के भक्त सबक जरुर सिखाएंगे.

Pragya Thakur's statement on Congress
प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर बयान
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:33 PM IST

भोपाल। हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) और राशिद अल्वी (Rashid Alvi) को लेकर बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह लोग अधर्मी है. इन्हें भगवान राम के भक्त हनुमान जी जरुर सबक सिखाएंगे. हिंदुत्व और सनातन धर्म इन कांग्रेसियों की सोच से परे है. ये लोग मुस्लिम की संतान होकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. चुनाव आते ही मंदिरों में जाने लगते है. भगवान राम तो कृपालु हैं इन्हें माफ कर देंगे, लेकिन राम के भक्त इन्हें दंड जरूर देंगे.

प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर बयान

पगला गया है सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कहा कि सलमान खुर्शीद की पत्नी दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों में भ्रष्टाचार के मामले में अब जेल में है. इसलिए सलमान पगला गया है. लेकिन मैं इतना कहूंगी की भारत देश सहिष्णु है, इसलिए ये लोग यहा जिंदा है. ये यहां से कहीं जा भी नहीं सकते है. क्योंकि भारत के अलावा किसी भी देश में यह रह नहीं सकते है.

सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise Over Ayodhya एमपी में बैन!

कांग्रेस का हो गया मूर्खों जैसा हाल

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाल मुर्खों जैसा हो गया है. ये लोग मुस्लिम की संतान है. मंदिर जाकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. यह खानदान ही पूरी तरह से मिक्स है, लेकिन देश में हिंदुत्व की विचारधारा, सनातन धर्म की विचारधारा निरंतर चलती है. ये विधर्मी विचारधारा के लोग है. ये लोग आतंकवादियों के लिए रोने वाले लोग है.

राशिद अल्वी के बयान से यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है. मुझे लगता है कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म इन लोगों की समझ से परे है. क्योंकि ये लोग इन संस्कारों में नहीं पले हैं. ये लोग भगवान राम को नहीं समझ पाए तो हिंदुत्व को कैसे समझेंगे. भगवान राम इनको क्षमा करेंगे, लेकिन हिंदू इनको कभी क्षमा नहीं करेगा. इन विधर्मियों को दंड जरूर मिलेगा.

ये लोग कुसंस्कारों में पले हैं

कांग्रेस को लेकर सांसद ठाकुर ने कहा कि उनका डीएनए ही गड़बड़ है. ये कुसंस्कारों में पली संतानें अब भगवा कपड़ा और गले में माला डालकर मंदिरों में घुम रही है. इन लोगों ने प्रभू श्री राम के अस्तित्व को नकारा है. रामसेतु का विरोध करने के लिए इन लोगों ने अदालत में 25 वकिलों की फौज खड़ी कर दी थी, लेकिन आज ये लोग हिंदू बने फिर रहे है.

राशिद अल्वी ने राम भक्तों को बताया था राक्षस

कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं.

राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस

खुर्शीद ने हिंदुत्व की आतंकवादी संगठन से की तुलना

सलमान खुर्शीद की विवादित किताब (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिर्फ हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश करती हैं. सलमान खुर्शीद आखिर अपने धर्म को लेकर क्यों नहीं लिखते यह हिंदुत्व को बदनाम करने की एक साजिश है, जिसे कांग्रेस नेता कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जानबूझकर इस तरह के बयान और इस तरह के काम करते हैं, जिससे हिंदुत्व बदनाम हो. सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की आतंकवादी संगठनों से तुलना की है.

भोपाल। हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) और राशिद अल्वी (Rashid Alvi) को लेकर बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह लोग अधर्मी है. इन्हें भगवान राम के भक्त हनुमान जी जरुर सबक सिखाएंगे. हिंदुत्व और सनातन धर्म इन कांग्रेसियों की सोच से परे है. ये लोग मुस्लिम की संतान होकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. चुनाव आते ही मंदिरों में जाने लगते है. भगवान राम तो कृपालु हैं इन्हें माफ कर देंगे, लेकिन राम के भक्त इन्हें दंड जरूर देंगे.

प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर बयान

पगला गया है सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कहा कि सलमान खुर्शीद की पत्नी दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों में भ्रष्टाचार के मामले में अब जेल में है. इसलिए सलमान पगला गया है. लेकिन मैं इतना कहूंगी की भारत देश सहिष्णु है, इसलिए ये लोग यहा जिंदा है. ये यहां से कहीं जा भी नहीं सकते है. क्योंकि भारत के अलावा किसी भी देश में यह रह नहीं सकते है.

सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise Over Ayodhya एमपी में बैन!

कांग्रेस का हो गया मूर्खों जैसा हाल

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाल मुर्खों जैसा हो गया है. ये लोग मुस्लिम की संतान है. मंदिर जाकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. यह खानदान ही पूरी तरह से मिक्स है, लेकिन देश में हिंदुत्व की विचारधारा, सनातन धर्म की विचारधारा निरंतर चलती है. ये विधर्मी विचारधारा के लोग है. ये लोग आतंकवादियों के लिए रोने वाले लोग है.

राशिद अल्वी के बयान से यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है. मुझे लगता है कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म इन लोगों की समझ से परे है. क्योंकि ये लोग इन संस्कारों में नहीं पले हैं. ये लोग भगवान राम को नहीं समझ पाए तो हिंदुत्व को कैसे समझेंगे. भगवान राम इनको क्षमा करेंगे, लेकिन हिंदू इनको कभी क्षमा नहीं करेगा. इन विधर्मियों को दंड जरूर मिलेगा.

ये लोग कुसंस्कारों में पले हैं

कांग्रेस को लेकर सांसद ठाकुर ने कहा कि उनका डीएनए ही गड़बड़ है. ये कुसंस्कारों में पली संतानें अब भगवा कपड़ा और गले में माला डालकर मंदिरों में घुम रही है. इन लोगों ने प्रभू श्री राम के अस्तित्व को नकारा है. रामसेतु का विरोध करने के लिए इन लोगों ने अदालत में 25 वकिलों की फौज खड़ी कर दी थी, लेकिन आज ये लोग हिंदू बने फिर रहे है.

राशिद अल्वी ने राम भक्तों को बताया था राक्षस

कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं.

राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस

खुर्शीद ने हिंदुत्व की आतंकवादी संगठन से की तुलना

सलमान खुर्शीद की विवादित किताब (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिर्फ हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश करती हैं. सलमान खुर्शीद आखिर अपने धर्म को लेकर क्यों नहीं लिखते यह हिंदुत्व को बदनाम करने की एक साजिश है, जिसे कांग्रेस नेता कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जानबूझकर इस तरह के बयान और इस तरह के काम करते हैं, जिससे हिंदुत्व बदनाम हो. सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की आतंकवादी संगठनों से तुलना की है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.