ETV Bharat / state

MP में 5वीं और 8वीं के एग्जाम की संशोधित तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा - एमपी में आठवीं के संशोधित तारीख का ऐलान

मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं के स्थगित और निरस्त हुए बोर्ड पेपरों की संशोधित तारीख आ गई है. पांचवी और आठवीं के गणित/संगीत का पेपर 15 अप्रैल को होगा. जबकि 8वीं संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा.

State Education Center released date
एग्जाम की संशोधित तारीखों का ऐलान
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पांचवी आठवीं बोर्ड के गणित और संस्कृत के पेपर की संशोधित तिथियां जारी हो गई है. इन तिथियों को पहले पेपर लीक और महावीर जयंती के चलते निरस्त किया गया था. कक्षा आठवीं के गणित का पेपर और पांचवी के गणित का पेपर 15 अप्रैल शुक्रवार को होगा. जबकि कक्षा आठवीं के संस्कृत का पेपर सोमवार 17 तारीख को होगा. इन दोनों पेपरों के लिए समय दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक का रखा गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने नई तिथियों को जारी कर दिया है. जिसे सभी स्कूलों के साथ ही अपने पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है.

State Education Center released date
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की तारीख

महावीर जयंती के चलते एग्जाम हुए स्थगित: दरअसल 3 अप्रैल को कक्षा पांचवी और आठवीं के गणित का पेपर था, लेकिन इस दिन महावीर जयंती की छुट्टी होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. पहले महावीर जयंती की छुट्टी 4 अप्रैल को थी. राज्य सरकार ने इसकी तिथि में परिवर्तन करते हुए महावीर जयंती पर 3 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया. इसके चलते 3 अप्रैल को होने वाले पेपरों को पहले तो राज्य शिक्षा केंद्र ने यथावत रखा और एक आदेश निकाला था. जिसमें कहा गया था कि 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा के 2 दिन पहले ही राज्य शिक्षा केंद्र ने एक और आदेश निकाला. जिसमें 3 अप्रैल को होने वाला गणित का पेपर स्थगित करते हुए नई तिथियों के साथ घोषित किए जाने की बात कही गई, क्योंकि 3 अप्रैल को महावीर जयंती थी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

आठवीं का संस्कृत पेपर हुआ था लीक: इधर आठवीं का संस्कृत का पेपर 1 अप्रैल को हुआ था, लेकिन उसके पहले ही रात में यह पेपर सभी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य जगह पर लीक हो गया था. पेपर लीक होने के चलते पहले तो स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे लीक नहीं बताया. जब कमेटी ने इस पर निर्णय किया तो पेपर को लीक होना माना गया. वहीं बच्चों ने इसका एग्जाम दे दिया था. बावजूद इसके कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पेपर को लीक मानते हुए इसे निरस्त कर दिया गया. अब इसकी संशोधित तिथि घोषित की गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पांचवी आठवीं बोर्ड के गणित और संस्कृत के पेपर की संशोधित तिथियां जारी हो गई है. इन तिथियों को पहले पेपर लीक और महावीर जयंती के चलते निरस्त किया गया था. कक्षा आठवीं के गणित का पेपर और पांचवी के गणित का पेपर 15 अप्रैल शुक्रवार को होगा. जबकि कक्षा आठवीं के संस्कृत का पेपर सोमवार 17 तारीख को होगा. इन दोनों पेपरों के लिए समय दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक का रखा गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने नई तिथियों को जारी कर दिया है. जिसे सभी स्कूलों के साथ ही अपने पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है.

State Education Center released date
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की तारीख

महावीर जयंती के चलते एग्जाम हुए स्थगित: दरअसल 3 अप्रैल को कक्षा पांचवी और आठवीं के गणित का पेपर था, लेकिन इस दिन महावीर जयंती की छुट्टी होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. पहले महावीर जयंती की छुट्टी 4 अप्रैल को थी. राज्य सरकार ने इसकी तिथि में परिवर्तन करते हुए महावीर जयंती पर 3 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया. इसके चलते 3 अप्रैल को होने वाले पेपरों को पहले तो राज्य शिक्षा केंद्र ने यथावत रखा और एक आदेश निकाला था. जिसमें कहा गया था कि 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा के 2 दिन पहले ही राज्य शिक्षा केंद्र ने एक और आदेश निकाला. जिसमें 3 अप्रैल को होने वाला गणित का पेपर स्थगित करते हुए नई तिथियों के साथ घोषित किए जाने की बात कही गई, क्योंकि 3 अप्रैल को महावीर जयंती थी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

आठवीं का संस्कृत पेपर हुआ था लीक: इधर आठवीं का संस्कृत का पेपर 1 अप्रैल को हुआ था, लेकिन उसके पहले ही रात में यह पेपर सभी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य जगह पर लीक हो गया था. पेपर लीक होने के चलते पहले तो स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे लीक नहीं बताया. जब कमेटी ने इस पर निर्णय किया तो पेपर को लीक होना माना गया. वहीं बच्चों ने इसका एग्जाम दे दिया था. बावजूद इसके कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पेपर को लीक मानते हुए इसे निरस्त कर दिया गया. अब इसकी संशोधित तिथि घोषित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.