अहमदाबाद/भोपाल। गुजराती फिल्म अलंकृता का पोस्टर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जारी किया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने पहली बार गुजराती फिल्म का पोस्टर जारी किया है. गुजराती फिल्म दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है. पद्मश्री पुरस्कार विजेता देवेंद्र पटेल द्वारा लिखित उपन्यास अलंकृता पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रही है. फिल्म का निर्माण निपा सिंह प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
फिल्म एक युवा जोड़े के उतार-चढ़ाव की हृदयविदारक कहानी बताती है. कथा खूबसूरती से मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करती है. यह फिल्म गुजरात और मुंबई सहित देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में रिलीज होगी. जहां गुजराती लोग रहते हैं. यह फिल्म अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका में भी रिलीज होगी.