भोपाल। मध्य प्रदेश में गाय और उनकी रक्षा को लेकर सियासत जारी है. बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रदेश में चरनोई भूमि समाप्त करने को लेकर पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया था, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी गाय के नाम पर सिर्फ वोट लेना जानती है.
'कितनी चरनोई भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त'
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ का कहना है कि 15 साल से बीजेपी की सरकार सत्ता में है. गाय की रक्षा की बात करने वाली बीजेपी पहले यह जवाब दे कि 15 साल की सरकार ने गोचर की कितनी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है और अभी कितनों पर कब्जा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कभी दिग्विजय सिंह पर कभी कमलनाथ पर सिर्फ आरोप लगाते हैं. लेकिन असल में बीजेपी कार्यकर्ता ही गोचर भूमि पर कब्जा जमाए हुए हैं. बीजेपी सिर्फ गाय के नाम पर वोट लेने का काम करती है उन्हें गोवंश की रक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.