भोपाल। नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए है. जिसके तहत ड्रंक एंड ड्राइव चेक की जाएगी. कई जगहों पर खास इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस नए साल की पूर्व संध्या पर खास नजर रखेगी. ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटल, रेस्टोरेंट्स और पब पर भी नजर रखी जाएगी
बता दें कि पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर चेकिंग करने की भी बात कही है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों की भी धर पकड़ की जाएगी. भोपाल पुलिस ने कहीं जगह भी चिन्हित कर ली हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि में पाया जाएगा तो पुलिस तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर देगी.