भोपाल। राजधानी भोपाल में मुसलमानों के त्योहार शब-ए-बारात की रात कब्रिस्तान और मस्जिदों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा, इस दिन मजार और कब्रिस्तान में जाकर पुरखों के लिए प्रार्थना करने का भी रिवाज है, लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा रहा.
पुलिस की सख्ती और शहर काजी की अपील का भी असर हुआ. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में ही रहकर इबादत की, इस दौरान शहर के तमाम कब्रिस्तान के गेट बंद कर दिए गए थे. इक्का-दुक्का लोगों ने कब्रिस्तान जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने समझाइश के बाद उन्हें घर भेज दिया.
राजधानी भोपाल में अंदेशा था कि, शब-ए-बारात की रात बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों मस्जिदों और कब्रिस्तान में जाएंगे, लेकिन सभी ने पुलिस- प्रशासन का पूरा सहयोग किया.