ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

भोपाल में थाना रातीबड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है.

Bhopal news
गैस सिलेंडर से चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:29 AM IST

भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि एजेंसी में गैस चोरी हो रही है. सूचना की तस्दीक के लए इंडेन ऑटो हाउस के गैस गोदाम में पहुंचकर देखा, जहां वाहनों में गोदाम में 950 करीब इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर गैस एजेंसी इंडेन ऑटो हाउस में रखे थे. जिनमें गैस री-फिलिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें कुछ सिलेंडर में 1 से 3 किलो ग्राम गैस कम थी, इल संबंध में सूचना नापतौल एवं खाद्य विभाग को दी गई है.

जिसके उपरांत नापतौल व खाद्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आकर सिलेंडरों को चेक करने पर गैस गोदाम में 2 वाहन खड़े पाए गए. जिसमें इंडेन कंपनी के सिलेंडर भरे जा रहे थे, सिलेंडर में 1 से 3 किलो ग्राम कम वजन का लोड किया जा रहा था. इस मामले मे गोदाम के मालिक अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल व मैनेजर विक्रम सिंह गौर पिता महेन्द्र से पूछताछ में बताया कि यह काम लॉकडाउन से ही कई दिनों से चल रहा था, और गैस सिलेंडर कम भरकर गांव के भोले भाले, गरीब व अशिक्षित लोगों को ही ये सिलेंडर देते थे, जिससे किसी को कोई शक ना हो. इस प्रकार गैस सिलेंडरों में कम गैस से गरीब लोगों को चपत लगाई जा रही थी.

भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि एजेंसी में गैस चोरी हो रही है. सूचना की तस्दीक के लए इंडेन ऑटो हाउस के गैस गोदाम में पहुंचकर देखा, जहां वाहनों में गोदाम में 950 करीब इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर गैस एजेंसी इंडेन ऑटो हाउस में रखे थे. जिनमें गैस री-फिलिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें कुछ सिलेंडर में 1 से 3 किलो ग्राम गैस कम थी, इल संबंध में सूचना नापतौल एवं खाद्य विभाग को दी गई है.

जिसके उपरांत नापतौल व खाद्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आकर सिलेंडरों को चेक करने पर गैस गोदाम में 2 वाहन खड़े पाए गए. जिसमें इंडेन कंपनी के सिलेंडर भरे जा रहे थे, सिलेंडर में 1 से 3 किलो ग्राम कम वजन का लोड किया जा रहा था. इस मामले मे गोदाम के मालिक अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल व मैनेजर विक्रम सिंह गौर पिता महेन्द्र से पूछताछ में बताया कि यह काम लॉकडाउन से ही कई दिनों से चल रहा था, और गैस सिलेंडर कम भरकर गांव के भोले भाले, गरीब व अशिक्षित लोगों को ही ये सिलेंडर देते थे, जिससे किसी को कोई शक ना हो. इस प्रकार गैस सिलेंडरों में कम गैस से गरीब लोगों को चपत लगाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.