भोपाल। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और अन्य धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर शहर में पुलिस ने कमर कस ली है. शहर के लोगों के बीच आपसी भाईचारा कायम रहे, इसके लिए पुलिस राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर शांति मार्च निकाल रही है. आईजी आदर्श कटियार के निर्देश पर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठकें भी कर रही है.
सीएसपी अलीम खान ने बताया कि अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर शहर में अलग-अलग स्थानों पर शांति मार्च निकाला जा रहा है. जिससे शहर में शांति सांप्रदायिक सौहार्द्र और सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनी रहे. इसमें सभी धर्मों के लोग और सामाजिक संगठन शामिल हो रहे हैं.
बीते दिन भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में पुलिस ने आम नागरिकों के साथ शांति मार्च किया. ऐशबाग थाने से शुरू हुआ यह शांति मार्च अलग-अलग कॉलोनियों से होता हुआ पुल बोगदा के पास समाप्त हुआ.