भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद में विशेष सशस्त्र बल द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप खत्म हो गए थे. जिसके बाद हॉस्पिटलों में रिजर्व ब्लड की कमी होने के चलते पुलिस ने रक्तदान शिविर का निर्णय लिया.
दरअसल पुलिस विभाग को सूचना मिली कि हमीदिया अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ब्लड की कमी हो रही है. जिसके बाद 7वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के अधिकारियों ने राजधानी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया.
जिसमें उनके बटालियन समेत जो भी स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करना चाहे वह पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट करता है. इस दौरान ब्लड डोनेट करने कई आला अधिकारी भी कैम्प पहुंचे. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों से भी अपील की गई कि वे भी अधिक संख्या में आए और ब्लड डोनेट करें.