भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन किया है, इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, प्रशासनिक तौर पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह पुलिस चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं, लेकिन इन चेकिंग पॉइंट पर अब लगातार विवाद भी हो रहे हैं. जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की डंडे से पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसके मुंह से खून आने लगा. जिस पर रहवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया.
कोरोना मरीजों की संख्या जहांगीराबाद क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में पुलिस विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसे रोकने के लिए पुलिस सख्ती भी कर रही है. देर शाम जहांगीराबाद चेकिंग पॉइंट पर पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. साथ ही लोगों को घर में रहने की बार-बार हिदायत भी दी जा रही थी. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.
देर शाम यहीं का एक युवक लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने चेक पॉइंट पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसे डंडे से रोकने का प्रयास किया और पुलिस का डंडा युवक के मुंह पर जा लगा. जिसकी वजह से उसे चोट लग गई और खून बहने लगा. युवक के मुंह से खून निकलता देख आसपास के लोग भी सड़क पर उतर आए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे. लोगों का आरोप है कि पुलिस लोगों को जानबूझकर मार रही है, जबकि पुलिस को शांतिपूर्ण ढंग से समझाइश देनी चाहिए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और युवक को तत्काल पुलिस के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.