भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में नकली किन्नरों द्वारा पैसे वसूल करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला और एक युवक किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा था, उसी दौरान असली किन्नरों ने उन्हें देख लिया, और पुलिस को सूचना दी, पुलिस की सूचना पर दोनों नकली किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक पैसे कमाने के लिए यह लोग नकली किन्नर बन लोगों से पैसे वसूलते थे. दीपावली नजदीक है और लगातार किन्नर दीपावली पर्व की दुहाई देते हुए वसूली का कार्य कर रहे हैं. उसी दौरान जब किन्नर एक जगह पर अपने इलाके में वसूली करने गए, तो नकली किन्नरों ने पहले से ही पैसे वसूल लिए थे. जिसके बाद उन्होंने सूचना थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है.