भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक लाख तीन हजार रुपए और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं. मुखबिर की सूचना पर बैरागढ़ के गडवानी पार्क के पास आरोपियों को सट्टा खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भोपाल में लगातार आईपीएल सटोरियों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं इससे पहले पिपलानी, एमपी नगर पुलिस ने भी सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा था. वहीं अब बैरागढ़ पुलिस ने आईपीएल खेलने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इनसे और भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी, जिससे कि इस मामले में और बड़ा खुलासा हो पाए आरोपियों के नाम रवि पेशवानी, सुखदेव आसनानी, योगेश सेवानी, सुनील दासवानी है जिन्हे पुलिस ने रंगे हाथ आईपीएल में सट्टा लगाते हुए पकड़ा है.
वहीं अवधपुरी पुलिस ने भी एक बड़ी सफलता हासिल की है जिसमें उन्होंने बस चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बस आरोपी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र के एक ग्राउंड से बस चुराकर सिंगरौली ले गया था जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है और बस भी बरामद कर ली है. बस की कीमत तीन लाख पांच लाख बताई जा रही है.