भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को देर रात कोलार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले ही फरियादी महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि उधार पैसों के बदले पिछले 2 साल से आरोपी लगातार उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा है. महिला के शिकायत के बाद कोलार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया, वो जहांगीराबाद क्षेत्र की रहने वाली है और उसका पति प्राइवेट नौकरी करता है. आरोपी सत्यनारायण पटेरिया रायसेन पशु चिकित्सालय में क्लर्क है, महिला के सत्यनारायण और उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक संबंध थे. 2 साल पहले महिला की दिव्यांग बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण इलाज के लिए उसने सत्यनारायण से पारिवारिक संबंध होने के नाते कुछ रकम उधार ले ली थी. महिला ने इसके बदले में खाली चेक पर अपने दस्तखत करके भी दिए थे, इस बीच बीमार बच्ची की मौत हो गई.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बेटी की मौत के बाद सत्यनारायण ने उसे अक्टूबर 2018 में अपने घर बुलाया था, इसी दौरान उसकी पत्नी के द्वारा बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया गया था. आरोपी सत्यनारायण ने उसके साथ उस दौरान दुष्कर्म किया. बाद में दंपत्ति ने बदनाम करने की धमकी देकर महिला से दो लाख रुपए भी ले लिए हैं. आरोपित इस दौरान महिला का लगातार शारीरिक शोषण भी करता रहा, इन्हीं हरकतों से परेशान होकर उसने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. कोलार पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था.
फरियादी महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई और उसकी तलाश शुरू की गई तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के पास दिखाई दिया है. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को सर्वधर्म कोलार बी-सेक्टर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कुबूला जुर्म
हालांकि, आरोपी सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को लेकर पूछताछ की है, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया है साथ ही उसकी पत्नी की भी तलाश की जा रही है जो फिलहाल फरार है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी अपनी किसी सहेली के घर गई है, जिसकी उसे जानकारी नहीं है. पुलिस के द्वारा आरोपी की पत्नी की भी तलाश शुरू कर दी गई है, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी सत्यनारायण को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया है.