आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. Navratri 2021: पालकी पर सवार होकर आएंगी मां जगदंबा, पहले दिन मां शैलपुत्री की होगी पूजा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि 2021 का प्रारंभ सात अक्टूबर दिन गुरुवार को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा (Ashwin Shukla Pratipada) से हो रहा है. इस दिन ही कलश स्थापना या घट स्थापना होगा और मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. इस नवरात्रि में मां जगदंबा पालकी पर सवार होकर आएंगी, जो कि लक्ष्मी स्वरूपा होंगी. जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और राशि के जातकों के लिए उपाय...
2. पीएम मोदी 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्र को समर्पित करेंगे 35 PSA ऑक्सीजन संयंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (Pressure Swing Adsorption - PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
3. लखीमपुर मामला : सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (lakhimpur kheri violence) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमान की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ करेगी. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. PM Modi हैं Man Of Ideas, स्वामित्व योजना पर बोले Shivraj Singh, ये गांवों की तकदीर और तस्वीर बदल देगी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत हरदा जिले के लोगों से बात की. मोदी ने कहा कि विकास की नई योजनाओं में मध्यप्रदेश हमेशा आगे रहा है. मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना गांवों के विकास का मंत्र है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा, अमरकंटक में भक्ति में लीन दिखे मंगूभाई पटेल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय अमरकंटक प्रवास पर हैं. पहले दिन राज्यपाल कल्याण सेवा आश्रम पहुंचे, इसके बाद उन्होंने नर्मदा आरती में भी भाग लिया. यहां पढ़ें खबर
3. जो कुछ करना है UP सरकार को करना है, लखीमपुर खीरी केस में बोले प्रह्लाद पटेल, उपचुनाव में किया जीत का दावा
लखीमपुर खीरी केस में जो कुछ करना है यूपी सरकार को करना है.ये कहा है केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने. साथ ही उन्होंने एमपी में उपचुनाव में जीत का दावा भी किया. पढ़ें खबर
4. MP सरकार कुलपति को बनाएगी कुलगुरू, क्यों नाराज हुए मंत्री मोहन यादव, जानिए Inside Story
एमपी में Universities के कुलपति जल्द ही कुलगुरू कहे जाएंगे. सरकार इस पदनाम को बदलने की तैयारी कर रही है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ये जानकारी दी है. विस्तार से पढ़ें खबर
5. महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जज, केंद्रीय विधि विभाग ने जारी किए आदेश
महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव (Advocate General Purushendra Kaurav) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का जज बनाया गया है. राष्ट्रपति की पुष्टि के बाद केंद्रीय विधि विभाग ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए है. पुरुषेन्द्र कौरव की सिफारिश एक सितंबर को सर्वाेच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने की थी. पढ़ें खबर
6. दुर्गा मंदिरों और पांडालों' तेजस्विनी' तैनात, छेड़छाड़ की तो खैर नहीं
नवदुर्गा के मौके गुना में माता के पांडालों की सुरक्षा के लिए एसपी ने तेजस्विनी नाम के दल का गठन किया है. आधुनिक हथियारों से लैस महिला पुलिस के इस दल को विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेंड किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में CM ने टेका मत्था, मीडिया से बनाई दूरी, सिंघु बॉर्डर से आए किसानों ने किया था शिवराज का विरोध
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में किले पर स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ पहुंचकर मत्था टेका. कार्यक्रम में सीएम शिवराज के पहुंचने के कुछ देर पहले विरोध के स्वर उठने लगे. सिंघु बॉर्डर से आए सिख समाज के लोगों ने सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनका विरोध किया. विस्तार से पढ़ें खबर
8. राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, आज जाएंगे बहराइच
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से बुधवार रात मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता बृहस्पतिवार को बहराइच जाएंगे क्योंकि मृत चार किसानों में से दो किसान बहराइच के रहने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर
9. रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को इस वर्ष भी 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ROSCTL के लिए योजना 2019 में लॉन्च हुई थी, जिसे 2024 तक बढ़ा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
10. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर घमासान, दीपावली बाद हो सकता है फैसला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका फैसला दीपावली के बाद किया जाएगा. हालांकि, अध्यक्ष पद को लेकर अखाड़ों में घमासान मचना तय दिख रहा है. तीनों अणि अखाड़े इस बार अध्यक्ष पद को हासिल करने की जुगत में हैं. पढ़ें पूरी खबर.
11. ड्रग्स पार्टी मामला : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा, आर्यन खान को पकड़वाने में भाजपा नेता शामिल
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इसे जालसाजी बताया है. नवाब मलिक ने इसे अभिनेता शाहरुख खान को फंसाने की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को पकड़ने वाला एनसीबी का अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी का नेता है. पढ़ें पूरी खबर.
12. अनुशासनहीनता पर डांट के बाद छात्र आत्महत्या करता है तो टीचर दोषी नहीं : SC
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक टीचर को राहत दे दी है, जिसे छात्र की खुदकुशी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अनुशासनहीनता करने पर अगर टीचर छात्र को डांटता है तो यह उसे सुधारने के लिए है. पढ़ें पूरी खबर.
13. जब सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, 'रोज-रोज दिल्ली सरकार का ही झगड़ा...बस रहने दो'
'आप' सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से संशोधित GNCTD एक्ट के खिलाफ सुनवाई के लिए फिर से अनुरोध किया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने इसी याचिका का तत्काल सुनवाई के लिए 13 सितंबर को उल्लेख किया था और उस वक्त शीर्ष अदालत इसे सूचीबद्ध करने को सहमत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर.
EXPLAINER :
1. BY POLL कांग्रेस,बीजेपी का जीत का दावा, चलेगा सिम्पैथी का चक्कर या आदिवासी फैक्टर, जानें क्या है जातियों का गणित
खास बात यह है कि उपचुनाव की इन सभी सीटों पर आदिवासी वोटर बड़ी संख्या में हैं और यही हार जीत का फैसला भी करते हैं. जानते हैं क्या है इन सीटों का जातीय गणित और किसके हाथ में होगी जीत की चाबी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. बदल नहीं बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, मॉनसून की देर से विदाई बजा रही खतरे की घंटी ?
इस साल भी मॉनसून की विदाई देर से हो रही है और मौसम का ये बदलता ट्रेंड खतरे की घंटी बजा रहा है. आखिर क्या है मॉनसून का बदलता ट्रेंड ? मौसम के बदलते पैटर्न से क्या नुकसान है ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer).
3. rave party : रेव पार्टी में म्यूजिक, ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल कैसे बनाते हैं रैवर्स ?आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कोर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की चर्चा सुर्खियों में है. आखिर 'रेव पार्टी' क्या होती है. ऐसी पार्टियों में चुने हुए ग्रुप के लोग शामिल होते हैं. इसलिए आम लोग यह मानते हैं कि 'रेव पार्टी' का ऐसी महफिल है, जहां पैसे वाले नौजवान नशे के साथ मौज-मस्ती करते हैं. लोगों का सोचना बहुत हद तक सही भी है..और जानें रेव पार्टी के बारे में ?
4. भारतीय हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से नाम वापस लेकर ब्रिटेन को क्यों दिया करारा जवाब ?
भारतीय हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से नाम वापस लेकर ब्रिटेन को करारा जवाब दिया है. वैक्सीन सर्टिफिकेट की मान्यता से शुरू हुए विवाद के बीच इंग्लैंड की जूनियर हॉकी ने ऐसा कदम उठाया, जिसका जवाब देना जरूरी था. जानें क्या था विवाद और भारत ने क्या किया ? विस्तार से पढ़ें खबर.
SPECIAL :
1. सागर में GIS सर्वे से संपत्ति कर में 230% तक की वृद्धि, 85 तरह का डाटा किया जाएगा इकट्ठा
स्मार्ट सिटी सागर ने शहर का GIS सर्वे कराया है. इस सर्वे से शहर का 85 तरह का डाटा इकट्ठा किया गया है. फिलहाल पांच वार्डों में इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया गया है. बादे में इससे पूरे शहर का GIS सर्वे होगा. पढ़ें खबर
2. लखीमपुर खीरी सियासत से चमके चन्नी और भूपेश बघेल
लखीमपुर खीरी की सियासत की कहानी को राजनीतिक और नए सियासी ताने-बाने के नजरिए से समझने की भी जरूरत है. यह भाई-बहन यानी प्रियंका-राहुल की जोड़ी की 'बेजान' हो चुकी कांग्रेस में जान फूंकने की नई कवायद है. यह नई कांग्रेस के नए सिपाहियों के बागडोर थामने की भी कहानी है. ये दो नए सिपाही हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चन्नी. पढ़ें पूरी खबर.
3. भाजपा सांसद वरुण गांधी के तेवर प्रदेश नेतृत्व को दे रहे चुनौती, आखिर क्या है ये इशारा ?
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी के तेवर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं. वरुण गांधी लगातार पार्टी के फैसलों और नाजुक मौकों पर विरोधी बयान दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.