भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पीएम मोदी मंगलवार दोपहर को इंदौर पहुंचेंगे. इसके बाद वे शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. पीएम महाकाल मंदिर के नंदी द्वार पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए यहां 6 अलग-अलग राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. उधर पीएम की उज्जैन यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए 211 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों सहित करीब 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है. pm modi visit ujjain,pm modi visit ujjain route plan, security of prime minister narendra modi in ujjain
इंदौर होते हुए उज्जैन पहुचेंगे पीएम मोदी: महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे. इंदौर से उज्जैन की यात्रा के लिए वायुसेना के तीन एमआई 17वी 5 हेलिकॉप्टर एक दिन पहले ही इंदौर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इस हैलीकॉप्टर से इंदौर से उज्जैन तक पहुंचने में पीएम मोदी को करीब 20 मिनिट का समय लगेगा. पीएम मोदी शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और करीब ढाई घंटे तक उज्जैन में रहेंगे.
- पीएम मोदी 15 फीट ऊंचे रक्षा सूत्र से निर्मित शिवलिंग की पूजा कर वहां पर दीप प्रज्ज्वलन करेंगे. इसके बाद वे महाकाल मंदिर के नंदी द्वार पर लोकार्पण के लिए पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां महाकाल मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे.
- इसके बाद पीएम महाकाल मंदिर से शिप्रा तट पर मां शिक्षा की पूजा अर्चना करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, अखाडत्रों से जुड़े प्रमुखों, महामंडलेश्वर सहित 200 से ज्यादा संत मौजूद रहेंगे.
- लोकार्पण के बाद पीएम मोदी इलेक्ट्रिक वाहन में बैठकर रूद्रसागर और 108 शिव स्तंभों का अवलोकन करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
लोकार्पण से पहले देखें महाकाल लोक के भव्यता की तस्वीरें, शिव के वृहंगम रूपों के करें दर्शन
पीएम की सुरक्षा में 211 आईपीएस तैनात: पीएम मोदी की उज्जैन यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 211 आईपीएस अधिकारियों के अलावा राज्य पुलिससेवा के अधिकारी और 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एसपीजी की टीम पहले ही उज्जैन पहुंच चुकी है. महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम रात 8 बजे तक चलेगा. इसलिए पीएम उज्जैन से इंदौर वापस सड़क मार्ग से जाएंगे. इसके चलते इस पूरे रूट पर पुलिस बल तैनात रहेगा. इस 55 किलोमीटर रूट पर बिजली के अस्थायी खंबे लगातार रौशनी का इंतजाम किया गया है. (pm modi visit ujjain) (pm modi visit ujjain route plan) (security of prime minister narendra modi in ujjain) (6 states artists perform in ujjain(