भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश को 11वीं व मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. पीएम राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली चलेगी. इसका स्टॉपेज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर होगा. पीएम मोदी भोपाल में दो कार्यक्रम में शामिल होंगे और पौने 7 घंटे रहेंगे.
कितने बजे और कहां तक चलेगी वंदे भारत: वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से भोपाल तक करीब 700 किलोमीटर का सफर महज 8 घंटे में तय करेगी. जबकि अभी इस सफर को तय करने में करीब 12 घंटे लगते हैं. वहीं इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. शनिवार को वंदे भारत नहीं चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 2:45 पर रवाना होकर रात को पौने 11 बजे भोपाल पहुंचेंगी. जबकि भोपाल से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी.
वंदे भारत ट्रेन की खूबियां: वंदे भारत ट्रेनों में कई खूबियां है. जो यात्रियों को लुभाती हैं और उन्हें आनंददायक यात्रा का अनुभव भी कराती है. सबसे पहले वंदे भारत में वेलकम टू इंडियन रेलवे के साथ पेसेंजर्स का स्वागत होगा. इसके अलावा स्पीड अधिक होने के कारण इनसे यात्रा करने पर लोगों का समय बचेगा. इनमें ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे, हाइड्रोलिक सीट एडजस्टमेंट सिस्टम, हर सीट पर मोबाइल व लैपटॉप चार्जर, अधिक लेग स्पेस, रोटेटेबल सीट, वाइडर व्यू, पैसेंजर इन्फो एलइडी डिस्पले सुविधाएं हैं, जो आम ट्रेनों में नहीं मिलती हैं. यह 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
देश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत: वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश में 15 फरवरी 2019 के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. अभी देश में 10 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और 11वीं भोपाल से 1 अप्रैल को शुरू हो रही है. पूर्व में शुरू की गई ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रति घंटा बताई जाती है. हालांकि भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली इस वंदे भारत ट्रेन की औसत स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी है.
वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें भोपाल से रवानगी को तैयार है देश की हाइटेक ट्रेन वंदे भारत, तस्वीरें में देखें ट्रेन की नजाकत |
भोपाल और नई दिल्ली के बीच केवल दो स्टॉपेज: 1 अप्रैल से देश की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज केवल आगरा था, लेकिन अब ग्वालियर में भी यह रुकेगी. यह ग्वालियर चम्बल वासियों के लिए बड़ी सौगात है. कई बड़े व्यापारी दिल्ली और भोपाल रोजाना आवागमन करते हैं. हाईस्पीड ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.