ETV Bharat / state

PM मोदी के 'मन की बात' के 100 वें एपिसोड की तैयारी पूरी, BJP और CM शिवराज की क्या है तैयारी जानें

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 6:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां तेज है. भोपाल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे वहीं उज्जैन से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे.

mann ki baat 100th episode preparation completed
मन की बात के 100वें एपिसोड की तैयारी पूरी
भोपाल से शिवराज मन की बात के 100वें एपिसोड में होंगे शामिल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस एपिसोड में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिनका जिक्र अब तक पीएम मोदी अलग अलग प्रोग्राम में करते रहे हैं.

'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी बीजेपी ने कर ली है. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को 'मन की बात' के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन के एक बूथ पर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनेंगे.

ये भी खबरें पढ़ें...

65 हजार बूथों पर चलेगा कार्यक्रम: इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि "मध्य प्रदेश के 65 हजार बूथों पर पीएम मोदी को सुना जाएगा. प्रत्येक कार्यक्रम में 100 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. वहीं हर जिले में एक यूनिक कार्यक्रम होगा. इसी तरह शैक्षणिक संस्थाओं में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' का यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक और गैर-प्रशासनिक कार्यक्रम होगा, भोपाल के 1500 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित होगा.

कई लोगों को किया जाएगा सम्मानित: राघवेंद्र ने बताया कि इस 100वें एपिसोड के पहले जितने भी एपिसोड मन की बात के प्रसारित हुए हैं उसमें मध्य प्रदेश के जिन लोगों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उन्हें भी उनके जिलों में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय स्तर पर उन लोगों को बुलाकर या उनकी गैरमौजूदगी में उनके परिवार जनों को बुलाकर वहां सम्मानित भी किया जाएगा.

भोपाल से शिवराज मन की बात के 100वें एपिसोड में होंगे शामिल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस एपिसोड में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिनका जिक्र अब तक पीएम मोदी अलग अलग प्रोग्राम में करते रहे हैं.

'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी बीजेपी ने कर ली है. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को 'मन की बात' के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन के एक बूथ पर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनेंगे.

ये भी खबरें पढ़ें...

65 हजार बूथों पर चलेगा कार्यक्रम: इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि "मध्य प्रदेश के 65 हजार बूथों पर पीएम मोदी को सुना जाएगा. प्रत्येक कार्यक्रम में 100 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. वहीं हर जिले में एक यूनिक कार्यक्रम होगा. इसी तरह शैक्षणिक संस्थाओं में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' का यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक और गैर-प्रशासनिक कार्यक्रम होगा, भोपाल के 1500 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित होगा.

कई लोगों को किया जाएगा सम्मानित: राघवेंद्र ने बताया कि इस 100वें एपिसोड के पहले जितने भी एपिसोड मन की बात के प्रसारित हुए हैं उसमें मध्य प्रदेश के जिन लोगों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उन्हें भी उनके जिलों में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय स्तर पर उन लोगों को बुलाकर या उनकी गैरमौजूदगी में उनके परिवार जनों को बुलाकर वहां सम्मानित भी किया जाएगा.

Last Updated : Apr 29, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.