भोपाल। प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को भोपाल में पेट्रोल 107.05 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. ऐसे में कांग्रेस ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
-
पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान पर,
— MP Congress (@INCMP) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता को लूटकर शिव’राज भर रहे घर;
देश का सबसे महँगा पेट्रोल और डीज़ल बेंचने वाले बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में पिछले 6 महीने में पेट्रोल 15.57 रूपये और डीज़ल 16.25 रूपये प्रति लीटर महँगा हुआ है।
हे ! शवराज,
कब आयेगी लाज ❓ pic.twitter.com/2Uq6ctBtCr
">पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान पर,
— MP Congress (@INCMP) July 2, 2021
जनता को लूटकर शिव’राज भर रहे घर;
देश का सबसे महँगा पेट्रोल और डीज़ल बेंचने वाले बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में पिछले 6 महीने में पेट्रोल 15.57 रूपये और डीज़ल 16.25 रूपये प्रति लीटर महँगा हुआ है।
हे ! शवराज,
कब आयेगी लाज ❓ pic.twitter.com/2Uq6ctBtCrपेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान पर,
— MP Congress (@INCMP) July 2, 2021
जनता को लूटकर शिव’राज भर रहे घर;
देश का सबसे महँगा पेट्रोल और डीज़ल बेंचने वाले बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में पिछले 6 महीने में पेट्रोल 15.57 रूपये और डीज़ल 16.25 रूपये प्रति लीटर महँगा हुआ है।
हे ! शवराज,
कब आयेगी लाज ❓ pic.twitter.com/2Uq6ctBtCr
कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर उठाए सवाल
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान पर, जनता को लूटकर शिव’राज भर रहे घर; देश का सबसे महँगा पेट्रोल और डीज़ल बेंचने वाले बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में पिछले 6 महीने में पेट्रोल 15.57 रूपये और डीज़ल 16.25 रूपये प्रति लीटर महँगा हुआ है. हे ! शवराज, कब आयेगी लाज."
-
देश के विकास की गति की कभी नहीं रुकनी चहिए रफ़्तार...
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चाहे #डीज़ल और #पैट्रोल दो रुपए प्रति लीटर और गैस_सिलेंडर कर दो हज़ार रुपए के पार...
जब तक है भाजपा सरकार
ऐसे ही बढ़ती रहेगी रफ़्तार
क्योंकि मोदी मतलब बंटाधार
">देश के विकास की गति की कभी नहीं रुकनी चहिए रफ़्तार...
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 2, 2021
चाहे #डीज़ल और #पैट्रोल दो रुपए प्रति लीटर और गैस_सिलेंडर कर दो हज़ार रुपए के पार...
जब तक है भाजपा सरकार
ऐसे ही बढ़ती रहेगी रफ़्तार
क्योंकि मोदी मतलब बंटाधारदेश के विकास की गति की कभी नहीं रुकनी चहिए रफ़्तार...
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 2, 2021
चाहे #डीज़ल और #पैट्रोल दो रुपए प्रति लीटर और गैस_सिलेंडर कर दो हज़ार रुपए के पार...
जब तक है भाजपा सरकार
ऐसे ही बढ़ती रहेगी रफ़्तार
क्योंकि मोदी मतलब बंटाधार
मध्यप्रदेश बना महंगा प्रदेश- कांग्रेस
दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री शुल्क को लेकर छपी एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ट्वीट कर लिखा, "मध्यप्रदेश बना “महँगा प्रदेश”, रजिस्ट्री पर भी देश में सबसे ज्यादा टैक्स. देश का सबसे महँगा पेट्रोल और डीज़ल बेचने वाले शिवराज रजिस्ट्री पर भी देश भर में सबसे ज़्यादा टैक्स वसूलते हैं. शिवराज जी, सबसे अधिक टैक्स वसूलने की ज़रूरत क्यों ? “शवराज का जंगलराज”
-
विकास की रफ़्तार हुई और तेज,
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महँगा ।
जनता त्रस्त सरकार मस्त !#GasPriceHike
">विकास की रफ़्तार हुई और तेज,
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) July 1, 2021
घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महँगा ।
जनता त्रस्त सरकार मस्त !#GasPriceHikeविकास की रफ़्तार हुई और तेज,
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) July 1, 2021
घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महँगा ।
जनता त्रस्त सरकार मस्त !#GasPriceHike
इसी क्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, "देश के विकास की गति की कभी नहीं रुकनी चहिए रफ़्तार. चाहे डीजल और पेट्रोल दो रुपए प्रति लीटर और गैस सिलेंडर कर दो हजार रुपए के पार. जब तक है भाजपा सरकार ऐसे ही बढ़ती रहेगी रफ़्तार क्योंकि मोदी मतलब बंटाधार." वहीं गेस के बढ़ते दामों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर लिखा, "विकास की रफ़्तार हुई और तेज, घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महंगा. जनता त्रस्त सरकार मस्त!"
महंगे पेट्रोल की एक वजह ये भी
दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल (Petrol) के दाम 107.5 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 97.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 107.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.10 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 107.5 | 97.99 |
इंदौर | 107.22 | 98.10 |
ग्वालियर | 107.03 | 97.89 |
जबलपुर | 107.54 | 98.05 |
जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?
दरअसल, भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.
हर दिन कितने बजे अपडेट होते हैं तेल के दाम?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे फेरबदल किया जाता है. प्रतिदिन तेल कंपनियां इसके रेट अपडेट करती हैं. और नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि, जरूरी नहीं है की हर दिन तेल की कीमतों में बदलाव हो. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव
अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.