ETV Bharat / state

प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी, जानें चार शहरों में कितना हुआ इजाफा - एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम

एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लगातार असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी में पेट्रोल की कीमत 87.57  रुपये प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति/लीटर दर्ज की गई है.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:13 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता को 26 जून यानि शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली है. लगातार कई दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं. राजधानी में आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम 87.57 रुपये प्रति/लीटर, जबकि डीजल 79.40 रुपये प्रति/लीटर दर्ज की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि तीन अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जो इस प्रकार है.

भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
भोपाल87.57 रुपये79.40 रुपये

इंदौर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
इंदौर87.71 रुपये78.99 रुपये

ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
ग्वालियर87.62 रुपये79.69 रुपये

जबलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
जबलपुर87.55 रुपये 79.40 रुपये

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता को 26 जून यानि शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली है. लगातार कई दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं. राजधानी में आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम 87.57 रुपये प्रति/लीटर, जबकि डीजल 79.40 रुपये प्रति/लीटर दर्ज की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि तीन अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जो इस प्रकार है.

भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
भोपाल87.57 रुपये79.40 रुपये

इंदौर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
इंदौर87.71 रुपये78.99 रुपये

ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
ग्वालियर87.62 रुपये79.69 रुपये

जबलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम (प्रति/लीटर)डीजल के दाम (प्रति/लीटर)
जबलपुर87.55 रुपये 79.40 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.