भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि 1400 से अधिक पद खाली होने के बाद भी विभाग ने भर्ती बंद कर दी है, जिसके विरोध में अभ्यर्थियों ने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के बाहर धरना दिया.
2017 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि पद खाली होने के बाद भी भर्ती नहीं की जा रही है, वहीं विभाग ने पटवारी भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की है. यही वजह है कि 80 अंक से अधिक अंक लाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.
अभ्यार्थियों का कहना है कि राजस्व विभाग लगातार खाली पड़े पटवारियों के पदों को भरने का दावा कर रहा है. हालांकि, 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भर्ती नहीं की गई है. देखना होगा कि सरकार खाली पदों पर कब तक भर्ती कर पाती है.