भोपाल। कमलनाथ सरकार ने भू- माफियाओं के खिलाफ 'एंटी माफिया अभियान' चलाया, तो बीजेपी ने ये कहते हुए सवाल खड़े कर दिए, कि प्रदेश सरकार इस मुहिम के बहाने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. बीजेपी के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी है जो माफियाओं के सपोर्ट में प्रदर्शन कर रही है.
प्रदेश सरकार की इस मुहिम के खिलाफ बीजेपी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव भी किया है. बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'हिंदुस्तान के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब कोई राजनीतिक दल माफियाओं के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर सरकार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 11 तरह के माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया गया है. अभी, पीसी शर्मा ने कहा कि अभी बड़े शहरों में कार्रवाई की गई है, छोटे शहरोंं में भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.