भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को कपूर और अजवायन भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया था कि अजवायन और कपूर सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है.
'ध्यान भटकाने में लगे भाजपा नेता'
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह सभी बातें सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फंगस को खत्म करने वाले इंजेक्शनओं की कमी है. ऐसे में बीजेपी के नेता दादी-नानी के किस्से सुनाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. पीसी शर्मा का कहना है कि पहले भी बीजेपी की एक नेत्री और भोपाल की सांसद गोमूत्र से कोरोना खत्म होने की बात कह रही थीं.
कमलनाथ मौतों पर भी राजनीति का अवसर खोज रहे हैं- सीएम शिवराज
तब भी पीसी शर्मा ने गोमूत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भिजवाया था, लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में अब अजवायन और कपूर भी वह केंद्रीय मंत्री को भिजवा रहे हैं. पीसी शर्मा का कहना है कि ऐसी बातें करने की जगह बीजेपी के नेता और मंत्री पहले कोरोना वार्डों का अस्पताल में जाकर का भ्रमण करें और उसके बाद दवाई न लेते हुए इन देसी नुस्खों को अपनाएं और कोरोना वायरस भगाएं.