भोपाल। लॉकडाउन के दौरान पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा अपने क्षेत्र के रहवासियों की मदद के लिए आगे आ गए हैं. पूर्व मंत्री गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, सब्जियों और दूध का प्रबंध करा रहे हैं. लेकिन उनके घर अचानक पहुंची पुलिस ने उनसे ऐसा करने से मना किया. पुलिस का मानना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं कि वो अपने घर पर भीड़ ना लगाएं, लेकिन इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पूरे देश में लॉकडाउन है. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मांग की थी कि राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर सबको राशन बांटा जाए. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह और टीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मेरे घर आए थे और उन्होंने कहा कि घर से गरीबों का राशन पानी वितरण ना करें. पीसी शर्मा ने कहा कि वो इस क्षेत्र के विधायक है. वो जहां रह रहे हैं वो उनके क्षेत्र के लोग हैं.
पीसी शर्मा ने बताया कि मेरा एक टोल फ्री नंबर भी है और लोगों ने मेरा घर देखा है. जिनको राशन नहीं मिल रहा है, जिनको कोई मेडिकल प्रॉब्लम है, दवाइयां नहीं है, जिनके घर दूध नहीं हैं. ऐसे लोग हमारे घर आते हैं. जिनको भोजन के पैकेट, राशन और जरूरत की चीजें हम देते हैं. अगर इनके पास राशन और दूसरी चीजें होती, तो यह मेरे पास क्यों आते, क्योंकि सख्ती से लॉक डाउन हैं.
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पहले दिन ही कहा था कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. उनको भी राशन दिया जाए. लेकिन पूरी व्यवस्था चरमरा गई है, मैं समझता हूं कि इसीलिए गरीब लोग आ रहे हैं. इन गरीबों की मदद करने में चाहे कितना बड़ा प्रशासनिक दबाव आए, मैं मदद करना नहीं छोडूंगा. जिनकी आवश्यकता है, मैं लगातार मदद करता रहूंगा.
प्रशासनिक दबाव के आगे नहीं झुकूंगा-पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उनको यह सब चीजें मुहैया कराए और वह मेरे पास ना आए. लेकिन जो आएंगे, उनकी मदद करना एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है. मेरा एक टोल फ्री नंबर भी है,जो नहीं आते हैं, उनको हमारे कार्यकर्ता उपलब्ध कराते हैं और जो आते हैं, उनकी मदद हम करते रहेंगे।