भोपाल। गरीबों को घटिया चावल बांटने के मामले में शिवराज सरकार ने जांच की जिम्मेदारी ईओडब्ल्यू को सौंपी है. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. घटिया चावल मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ईओडब्ल्यू और कमलनाथ सरकार में तत्कालीन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधा है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मामले में ईओडब्ल्यू की जांच से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि इस विभाग के तत्कालीन मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसलिए इस मामले में कुछ नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः घटिया चावल बांटे जाने का मामला, सीएम ने EOW को दिए जांच के आदेश
इसके अलावा पीसी शर्मा ने पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 12 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर जा रहे हैं, यहीं से चुनावी अभियान की जोरों शोरों से शुरुआत की जाएगी और चुनावी बिगुल बजेगा.