भोपाल। लॉकडाउन की वजह से तुर्की में फंसे भारतीयों को लेकर वायुसेना का विशेष विमान आज भोराल पहुंचेगा. इस विमान से आने वाले सभी लोगों को आर्मी के 3 EME सेंटर में क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है. 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड बिताने के बाद ही इन यात्रियों को अपने- अपने घर जाने की इजाजत होगी.
वायुसेना के विशेष विमान से लाया जाएगा भोपाल
बताया जा रहा है कि इन सभी यात्रियों को वायु सेना के विशेष विमान के माध्यम से भोपाल लाया जाएगा. जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं. ये सभी भारतीय डेपुटेशन पर विदेश में रह रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वापस आने का प्रयास भी कर रहे थे. सरकार के प्रयासों के बाद आखिरकार इन्हें वापस लाने का रास्ता खुल गया है.
आर्मी के 3 EME सेंटर बना क्वारंटाइन सेंटर
जानकारी के अनुसार तुर्की से आ रहे इन सभी यात्रियों को राजा भोज एयरपोर्ट के पास ही आर्मी कैंप में रोका जाएगा, भोपाल एयरपोर्ट के पास आर्मी के 3 EME सेंटर के हॉस्पिटल में सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. 3 EME सेंटर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. राजा भोज एयरपोर्ट पर दो दिनों तक वायुसेना के दो विशेष विमानों के माध्यम से इन यात्रियों को लाने का काम किया जाएगा.
276 यात्रियों को लाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि, विदेश से करीब 276 यात्रियों को लाने की तैयारी की गई है. ऐसी परिस्थितियों के लिए पहले ही आर्मी के 3 EME सेंटर में पांच सौ बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. इन सभी यात्रियों को अस्पताल में 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके बाद इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ टेस्टिंग भी की जाएगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों को 28 दिनों तक यहां रुकना पड़ सकता है.
यात्रियों पर रहेगी डॉक्टरों की भी विशेष निगरानी
सभी यात्रियों पर डॉक्टरों की भी विशेष निगरानी रहेगी, हालांकि अगर इन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती भी है, तब भी इन्हें 14 दिन आर्मी के अस्पताल में रहना होगा. इसके बाद यहां से डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत 14 दिन इन्हें अपने घर पर भी आइसोलेट किया जाएगा.