ETV Bharat / state

अनलॉक का आदेश: 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे सरकारी ऑफिस - 1 जून अनलॉक गाइडलाइन

कोरोना की संक्रमण दर घटने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी में मंत्रालय, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन सहित दूसरे राज्य स्तरीय कार्यालय और प्रदेश के अन्य ऑफिस 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे.

Government offices will open from June 1
1 जून से खुलेंगे सरकारी ऑफिस
author img

By

Published : May 30, 2021, 6:32 PM IST

भोपाल। कोरोना की संक्रमण दर घटने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी में मंत्रालय, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन सहित दूसरे राज्य स्तरीय कार्यालय और प्रदेश के अन्य ऑफिस 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे. अभी तक अति आवश्यक सेवा के कार्यालय को छोड़ बाकी ऑफिस 10 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जा रहे थे.

Home department released guidelines
गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन

सभी अधिकारी, आधे कर्मचारी पहुंचेंगे ऑफिस

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में मंगलवार से कामकाज में गति आ जाएगी. गृह विभाग की गाइडलाइन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि 1 जून से अति आवश्यक सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालय को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी अधिकारियों और 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज किया जाए. हालांकि इन विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनेटाइजर सहित तमाम कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

एक जून से 'अनलॉक' हो रहा MP, जानिए कहां मिलेगी छूट

सभी सरकारी दफ्तरों में शुरू होगा काम

राजधानी में अति आवश्यक सेवा वाले कार्यालय जैसे कलेक्ट्रेट, पुलिस आपदा प्रबंधन, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नागरिक प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन पहले से ही 100 फीसदी स्टॉफ के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा बचे हुए सरकारी कार्यालय मंगलवार से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेंगे.

भोपाल। कोरोना की संक्रमण दर घटने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी में मंत्रालय, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन सहित दूसरे राज्य स्तरीय कार्यालय और प्रदेश के अन्य ऑफिस 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे. अभी तक अति आवश्यक सेवा के कार्यालय को छोड़ बाकी ऑफिस 10 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जा रहे थे.

Home department released guidelines
गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन

सभी अधिकारी, आधे कर्मचारी पहुंचेंगे ऑफिस

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में मंगलवार से कामकाज में गति आ जाएगी. गृह विभाग की गाइडलाइन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि 1 जून से अति आवश्यक सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालय को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी अधिकारियों और 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज किया जाए. हालांकि इन विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनेटाइजर सहित तमाम कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

एक जून से 'अनलॉक' हो रहा MP, जानिए कहां मिलेगी छूट

सभी सरकारी दफ्तरों में शुरू होगा काम

राजधानी में अति आवश्यक सेवा वाले कार्यालय जैसे कलेक्ट्रेट, पुलिस आपदा प्रबंधन, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नागरिक प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन पहले से ही 100 फीसदी स्टॉफ के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा बचे हुए सरकारी कार्यालय मंगलवार से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.