भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. प्रश्नकाल में विपक्ष ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में बढ़ते बाल अपराधों और कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा कराए जाने की मांग की, लेकिन अध्यक्ष ने कोई व्यवस्था नहीं दी, जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते 2 बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित भी की गई.
विपक्ष के हंगामे को लेकर विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री का कहना है कि विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा कर रहा है, जबकि शिवराज सरकार के मुकाबले कांग्रेस सरकार में पिछले 6 महीनों में अपराधों का ग्राफ घटा है और बाल अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द सज़ा दिलवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि 4 साल के बच्चे की हत्या के मामले में भी पुलिस ने 40 घंटों में वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही चलाया जाएगा.
वहीं बीजेपी को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कई गुट हैं. शिवराज सिंह चौहान का अलग गुट है, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय के भी अपने अलग-अलग गुट हैं.