भोपाल। रेल विभाग ने कोरोना के समय यात्रियों की कमी के चलते निरस्त की तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. इसमें हबीबगंज-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस और हबीबगंज-जबलपुर के बीच चलने वाली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है.
फिर से शुरू होगी 3 स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 5 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी वहीं 02156 हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 6 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01272/01271 भोपाल-इटारसी-भोपाल (वाया बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर) 6 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी.
हड़ताल बनी बवाल: Juda Strike के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट, IMA भी सपोर्ट में उतरा
वहीं गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 07 जून को और 02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 08 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलना शुरू होगी.