ETV Bharat / state

भोपाल: कोविड केयर सेंटर बनाए गए निजी अस्पतालों में 30 सितंबर तक ही मिलेगा इलाज

मध्यप्रदेश में कई निजी अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इन सेंटर्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है. लेकिन इन कोविड सेंटरों में महज 30 सितंबर तक ही मरीजों को इलाज मिल सकेगा.

30 सितंबर तक ही मिल सकेगा कोविड सेंटर बनाये गए निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज
30 सितंबर तक ही मिल सकेगा कोविड सेंटर बनाये गए निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई निजी अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इन कोविड सेंटर्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है. लेकिन इन अस्पतालों में महज 30 सितंबर तक ही कोरोना का इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश के प्राइवेट डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पतालों को अगले 1 महीने तक और इलाज के लिए एक्सटेंशन दिया है. यानी कि 1 महीने बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में चिरायु, एलएन, इंडेक्स, अरविंदो और अमलतास अस्पतालों को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन अस्पतालों को एक महीने का एक्सटेंशन दिया है. अब 30 सितंबर तक ही इन निजी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. इसके बाद मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा. वहीं भोपाल के पीपुल्स और आरकेडीएफ अस्पतालों को एक्सटेंशन नहीं दिया गया है. इन अस्पतालों में इसी महीने से इलाज नहीं मिल पाएगा.

बता दें कि, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 5 प्राइवेट अस्पतालों को इलाज करने की छूट दी थी, साथ ही इन निजी अस्पतालों को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हज़ार के पार पहुंच गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई निजी अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इन कोविड सेंटर्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है. लेकिन इन अस्पतालों में महज 30 सितंबर तक ही कोरोना का इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश के प्राइवेट डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पतालों को अगले 1 महीने तक और इलाज के लिए एक्सटेंशन दिया है. यानी कि 1 महीने बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में चिरायु, एलएन, इंडेक्स, अरविंदो और अमलतास अस्पतालों को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन अस्पतालों को एक महीने का एक्सटेंशन दिया है. अब 30 सितंबर तक ही इन निजी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. इसके बाद मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा. वहीं भोपाल के पीपुल्स और आरकेडीएफ अस्पतालों को एक्सटेंशन नहीं दिया गया है. इन अस्पतालों में इसी महीने से इलाज नहीं मिल पाएगा.

बता दें कि, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 5 प्राइवेट अस्पतालों को इलाज करने की छूट दी थी, साथ ही इन निजी अस्पतालों को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हज़ार के पार पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.