भोपाल| राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान क्षय रोगियों को अतिरिक्त रूप से एक माह की एडवांस औषधियां उपलब्ध कराएं. मिशन संचालक एनएचएम ने निर्देश जारी किए हैं कि नये खोजे गए टीबी रोगियों का उपचार पीएचआई स्तर पर किया जाना और समस्त टीबी मरीजों को आवश्यक रूप से औषधियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी टीबी रोगियों की जांच सुचारू रूप से की जाए. लॉकडाउन के दौरान औषधियों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए.
इस संबंध में राज्य शासन ने जिला क्षय अधिकारी को कोई समस्या उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन की मदद से स्थानीय स्तर पर उसका समाधान करने को कहा है. अगर राज्य-स्तर से सहयोग की आवश्यकता महसूस होती है, तो राज्य क्षय कार्यालय को सूचित करें. क्षय रोगियों (पब्लिक और प्राइवेट) को पीएचआई स्तर तक एक माह की अतिरिक्त एडवांस औषधियां उपलब्ध कराई जाएं. ड्रग स्टॉक को निक्षय औषधि सॉफ्टवेयर में प्रतिदिन अपडेट करें. जिलों से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान क्षय कार्यक्रम प्रभावित न हों, यह सुनिश्चित करें.