ETV Bharat / state

MP में एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलेगा 50 लाख का हेल्थ बीमा

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:41 AM IST

मध्यप्रदेश सरकार ने करीब एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को 50 लाख रुपए का हेल्थ बीमा दिए जाने का निर्णय लिया है.

Anganwadi worker-helpers will get benefits
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका को मिलेगा लाभ

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर 24 घंटे काम किया जा रहा है, जबकि शासकीय विभागों के कर्मचारी भी लगातार लोगों को बेहतर उपचार और सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों तक पोषण आहार और संक्रमण से बचाव की जानकारी देने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कर रही हैं, ऐसी परिस्थिति में इनके भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश की करीब एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को 50 लाख रुपए का हेल्थ बीमा दिए जाने का निर्णय लिया है.

प्रदेश के लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ मिलेगा, भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत विशेष बीमा योजना प्रारंभ की गई है. प्रदेश में भी राज्य के कोविड-19 प्रभावित रोगियों /नागरिकों को अपनी सेवा प्रदान कर रहे कोरोना योद्धाओं के कल्याण के लिए यह योजना लागू की गई है.

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अनुपम राजन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जोखिम उठाकर हर जिले में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं, बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करा रही हैं. ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसलिये उन्हें इस बीमा योजना का लाभ दिया जाना चाहिए. प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि कोविड-19 में एक्सपोजर और सक्रिय भूमिका को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र घोषित करें.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर 24 घंटे काम किया जा रहा है, जबकि शासकीय विभागों के कर्मचारी भी लगातार लोगों को बेहतर उपचार और सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों तक पोषण आहार और संक्रमण से बचाव की जानकारी देने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कर रही हैं, ऐसी परिस्थिति में इनके भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश की करीब एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को 50 लाख रुपए का हेल्थ बीमा दिए जाने का निर्णय लिया है.

प्रदेश के लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ मिलेगा, भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत विशेष बीमा योजना प्रारंभ की गई है. प्रदेश में भी राज्य के कोविड-19 प्रभावित रोगियों /नागरिकों को अपनी सेवा प्रदान कर रहे कोरोना योद्धाओं के कल्याण के लिए यह योजना लागू की गई है.

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अनुपम राजन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जोखिम उठाकर हर जिले में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं, बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करा रही हैं. ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसलिये उन्हें इस बीमा योजना का लाभ दिया जाना चाहिए. प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि कोविड-19 में एक्सपोजर और सक्रिय भूमिका को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र घोषित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.