प्रतापगढ़/भोपाल। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई की है. कोतवाली प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया, 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद के रहने वाले प्रदीप कुमार झवर ने मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले के मुताबिक, वह नीमच के फवारा चौक में बीते दो-तीन साल से ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित करता है. यहां पर प्रतापगढ़ की इंदिरा कॉलोनी निवासी मनोहर लाल अक्सर अपनी बाइक का काम करवाने आता था, जिससे उसकी पहचान हो गई थी.
मनोहर लाल ने एक दिन प्रतापगढ़ में अपनी जमीन होने की बात बताई और उसको बिकवाने के लिए कहा. इस पर प्रदीप और उसका भाई अशोक प्रतापगढ़ आए और एरिया पति कॉलोनी में जमीन को देखा. यहां पर मनोहर लाल ने कागजात बताते हुए इस जमीन को अपने पिताजी के नाम पर दर्ज बताया. कुछ दिन बाद मनोहर वापस प्रदीप के पास पहुंचा और रुपयों की आवश्यकता होने की बात कहते हुए उनसे ही जमीन का सौदा करने की गुहार लगाई.
Remdesivir-Tocilizumab 'shortage': MP में इस दवा की भारी कमी, कालाबाजारी की भी खबरें
इस पर प्रदीप ने लिखा पढ़ी कर मनोहर लाल को एक करोड़ 1 लाख 68 हजार रुपए दिए. तय इकरारनामे के अनुसार प्रदीप कुमार ने मनोहर लाल को बाकी के साढे तीन लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री करवाने की बात कही. लेकिन मनोहर टाल-मटोल करने लगा. शक होने पर प्रदीप और उसके भाई ने जानकारी की तो सामने आया कि जमीन उंकारलाल माली की ही है और उसके बेटे का नाम भी मनोहर लाल माली है. प्रदीप ने जब मनोहरलाल का आधार कार्ड बताया तो पता चला कि यह उंकारलाल का बेटा नहीं है. इस तरह फर्जीवाड़ा कर मनोहर ने बड़ी राशि धोखाधड़ी से हड़पी.
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी! सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 4 लाख से अधिक की ठगी
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और मनोहरलाल को गुजरात के रतनपुर थाना क्षेत्र की अक्षर सीट कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और कई दस्तावेज जप्त किए हैं. पुलिस अब इसको रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.