भोपाल। राजधानी भोपाल की खजूरी सड़क पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सीहोर से वाहन में लाई जा रही शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
राजधानी पुलिस लगातार शराब माफिया पर कार्रवाई कर रही है. खजूरी सड़क पुलिस ने सीहोर से कार में शराब ला रहे एक आरोपी को 9 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है. 86 लीटर देसी और विदेशी शराब पुलिस ने उसके पास से बरामद की है. इस पूरे मामले में सीहोर पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है.
लगातार सीहोर से भोपाल शराब तस्करी के लिए लाई जाती है. सीहोर पुलिस की चेकिंग व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं क्योंकि ये खेप भी सीहोर के डोडी से भोपाल लाई जा रही थी.