भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते सैनिटाइजर की मांग सबसे अधिक बढ़ी है. ऐसे में फर्जी सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी भी पैर पसारने लगी हैं. राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस नेफर्जी कंपनी का टैग लगाकर सैनिटाइजर बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से सैनिटाइजर मशीन सहित 60 लीटर सैनिटाइजर बरामद किया गया है.
दरअसल, राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक आरोपी कंपनी का टैग लगा कर फर्जी सैनिटाइजर बेचने का गोरखधंधा कर रहा था. जिसके बाद जिस कंपनी का आरोपी टैग लगा रहा था. उस कंपनी के संचालक ने उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सैनिटाइजर बनाने वाली मशीन सहित 60 लीटर सैनिटाइजर बरामद किया है. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है कि आरोपी ने सैनिटाइजर का गोरखधंधा कब से कर रहा है और उसने सैनिटाइजर किसे किसे दिया है.