ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर प्रदेश के कई सांंसदों ने आपदा राहत कोष में जमा की सहायता राशि - जेपी नड्डा

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, अमेरिका, इटली, स्पेन इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को लाकडाउन करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देश के सभी राज्यों को पूरी तरह लाकडाउन कर दिया गया है. आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी PM-CARE Fund शुरू किया है जिसमें देश के सभी लोगों से सहायता का आह्ववान किया.

On the call of Prime Minister Modi, many state associations deposited the amount in the disaster relief fund.
पीएम मोदी के आह्वान पर प्रदेश के कई सांंसदों ने आपदा राहत कोष में राशि की जमा
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:43 PM IST

भोपाल। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, अमेरिका, इटली, स्पेन इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को लाकडाउन करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देश के सभी राज्यों को पूरी तरह लाकडाउन कर दिया गया है. आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी PM-CARE Fund शुरू किया है जिसमें देश के सभी लोगों से सहायता का आह्ववान किया.

  • देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।

    इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना से निपटने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के सभी सांसदों और विधायकों से योगदान करने का आह्वान किया था. नड्डा के आह्ववान केे बाद प्रदेश के सांसदों ने अपना- अपना योगदान करना शुरू कर दिया है.

  • आज जब देश Covid-19 का सामना कर रहा है,तब आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वयं सबसे आगे रहकर हमारा मार्गदर्शन कर रहे है।
    आज प्रधानमंत्री जी ने PM-CARE Fund शुरू किया है।मेरा निवेदन है कि हम इसमें यथासंभव योगदान अवश्य करे और अपने साथियों को भी इस मानवीय कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित करे। pic.twitter.com/AQfXPL4gvD

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जबलपुर से सांसद राकेश सिंह ने इसी के तहत अपनी ओर से एक करोड़ रुपए राष्ट्रीय आपदा कोष में जमा किया है-

  • #CoronaPandemic से प्रभावी युद्ध हेतु भारत की आपदा प्रबंधन, शोध व स्वास्थ्य क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
    मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि यथासंभव,यथाशक्ति #PMReliefFund PM-CARES में अपनी ओर से योगदान देकर संकट की इस घड़ी में @narendramodi जी के हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/XUYgHesuPx

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी कड़ी में केपी यादव गुना सांसद, रीति पाठक सीधी सांसद, अनिल फिरोजिया उज्जैन सांसद, सुधीर गुप्ता मंदसौर सांसद नें अपनी ओर से राष्ट्रीय आपदा कोष में सहायता राशि जमा की है.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज मैंने अपनी सांसद निधि से देशहित और जनहित में कोरोना (Covid19) से बचाव एवं रोकथाम के लिए 1करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की और साथ ही अपनी तनख्वाह से 1 लाख रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहतकोष में दी।#Covid19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/OwjbPJplXr

    — Dr.Krishnapal Singh Yadav (@DrKPSinghYadav) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #कोरोना वैश्विक महामारी से देश में व्याप्त संकट से प्रभावी युद्ध हेतु मैने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये तथा स्वयं के वेतन से 1 लाख रुपये प्रदान किया।#IndiaFightsCorona #PMReliefFund @PMOIndia pic.twitter.com/53FqEZZh5R

    — Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, अमेरिका, इटली, स्पेन इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को लाकडाउन करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देश के सभी राज्यों को पूरी तरह लाकडाउन कर दिया गया है. आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी PM-CARE Fund शुरू किया है जिसमें देश के सभी लोगों से सहायता का आह्ववान किया.

  • देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।

    इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना से निपटने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के सभी सांसदों और विधायकों से योगदान करने का आह्वान किया था. नड्डा के आह्ववान केे बाद प्रदेश के सांसदों ने अपना- अपना योगदान करना शुरू कर दिया है.

  • आज जब देश Covid-19 का सामना कर रहा है,तब आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वयं सबसे आगे रहकर हमारा मार्गदर्शन कर रहे है।
    आज प्रधानमंत्री जी ने PM-CARE Fund शुरू किया है।मेरा निवेदन है कि हम इसमें यथासंभव योगदान अवश्य करे और अपने साथियों को भी इस मानवीय कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित करे। pic.twitter.com/AQfXPL4gvD

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जबलपुर से सांसद राकेश सिंह ने इसी के तहत अपनी ओर से एक करोड़ रुपए राष्ट्रीय आपदा कोष में जमा किया है-

  • #CoronaPandemic से प्रभावी युद्ध हेतु भारत की आपदा प्रबंधन, शोध व स्वास्थ्य क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
    मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि यथासंभव,यथाशक्ति #PMReliefFund PM-CARES में अपनी ओर से योगदान देकर संकट की इस घड़ी में @narendramodi जी के हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/XUYgHesuPx

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी कड़ी में केपी यादव गुना सांसद, रीति पाठक सीधी सांसद, अनिल फिरोजिया उज्जैन सांसद, सुधीर गुप्ता मंदसौर सांसद नें अपनी ओर से राष्ट्रीय आपदा कोष में सहायता राशि जमा की है.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज मैंने अपनी सांसद निधि से देशहित और जनहित में कोरोना (Covid19) से बचाव एवं रोकथाम के लिए 1करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की और साथ ही अपनी तनख्वाह से 1 लाख रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहतकोष में दी।#Covid19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/OwjbPJplXr

    — Dr.Krishnapal Singh Yadav (@DrKPSinghYadav) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #कोरोना वैश्विक महामारी से देश में व्याप्त संकट से प्रभावी युद्ध हेतु मैने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये तथा स्वयं के वेतन से 1 लाख रुपये प्रदान किया।#IndiaFightsCorona #PMReliefFund @PMOIndia pic.twitter.com/53FqEZZh5R

    — Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 28, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.